Ashtavakra Mahageeta (Day 11)

दुःख का मूल द्वैत है—प्रवचन—ग्‍यारहवां


जनक उवाच।

            ज्ञानं ज्ञेनं तथा ज्ञाता त्रितयं नास्‍ति वास्‍तवम्।
            अज्ञानाभाति यत्रेदं सोsहमस्‍मि निरंजन:।।35।।
            द्वैतमूलमहो दु:खं नान्‍यत्‍तस्‍यास्‍ति भेषजम्।
            दृश्‍यमेतन्‍मृषा सर्वमेकोsहं चिद्रसोsमल:।।36।।
            बोधमात्रोउहमज्ञानदुपाधि: कल्‍पितो मया ।
            एवं विमृश्‍यतो नित्‍य निर्विकल्‍पे स्‍थितिर्मम ।।37।।
            न में बंधोउस्‍ति मोक्षो व भ्रंति: शांता निराश्रया ।
            अहो मयि स्‍थितं विश्‍वं वस्‍तुतो न मयि स्‍थितम् ।।38।।
            सशरीरमिदं विश्‍वं न किंचितदिति निश्‍चितम् ।
            शुद्ध निन्‍मात्र आत्‍मा न तत्‍कस्‍मिन् कल्‍पनाधुना ।।39।।
            शरीरं स्‍वर्गनरकौ बंध्‍मोक्षौ भयं तथा ।
            कल्‍पनामात्रमेवैतत किं कार्यं चिदात्‍मन: ।।40।।
नक ने कहा. 'ज्ञानज्ञेय और ज्ञाताये तीनों यथार्थ नहीं हैं। जिसमें ये तीनों भासते हैंमैं वही निरंजन हूं।
'ज्ञान ज्ञेय तथा ज्ञाता त्रितयं नास्ति वास्तवम्।
जो भी दिखाई पड़ रहा हैजिसे दिखाई पड़ रहा हैऔर इन दोनों के बीच जो संबंध है—ज्ञान का या दर्शन का—जनक कहते हैंआज मैं जागाऔर मैंने देखायह सब स्वप्न है। जो जागा है और जिसने इन तीनों को देखास्वप्न की भांति तिरोहित होतेवही केवल सत्य है।
तो तुम साक्षी को द्रष्टा मत समझ लेना। भाषाकोश में तो साक्षी का अर्थ द्रष्टा ही लिखा हैलेकिन साक्षी द्रष्टा से भी गहरा है। द्रष्टा में साक्षी की पहली झलक मिलती है। साक्षी में द्रष्टा का पूरा भावपूरा फूल खिलता है। द्रष्टा तो अभी भी बंटा है। द्रष्टा है तो दृश्य भी होगा। और दृश्य और द्रष्टा हैंतो दोनों के बीच का संबंधदर्शनज्ञान भी होगा। तो अभी तो खंड हैं।
जहां—जहां खंड हैंवहां—वहां स्वप्न हैंक्योंकि अस्तित्व अखंड है। जहां—जहां हम बांट लेते हैंसीमायें बनाते हैंवे सारी सीमायें व्यावहारिक हैं,पारमार्थिक नहीं।
अपने पड़ोसी के मकान से अलग करने को तुम एक रेखा खींच लेतेएक दीवाल खड़ी कर देतेबागुड़ लगा देतेलेकिन पृथ्वी बंटती नहीं। हिंदुस्तान पाकिस्तान को अलग करने के लिए तुम नक्‍शे पर सीमा खींच देतेलेकिन सीमा नक्‍शे पर ही होती हैपृथ्वी अखंड है।
तुम्हारे आंगन का आकाश और तुम्हारे पड़ोसी के आंगन का आकाश अलग— अलग नहीं है। तुम्हारे आंगन को बांटने वाली दीवाल आकाश को नहीं बांटती। जहा —जहा हमने बांटा हैवहां जरूरत हैइसलिए बांटा है। उपयोगिता है बांटने कीसत्य नहीं है बांटने में। सत्य तो अनबंटा है।
और जो गहरे से गहरा विभाजन है हमारे भीतरवह है देखने वाले कादिखाई पड़ने वाले का। जिस दिन यह विभाजन भी गिर जाता हैतो आखिरी राजनीति गिरीआखिरी नक्‍शे गिरेआखिरी सीमायें गिरीं। तब जो शेष रह जाता है अखंडउसे क्या कहेंवह द्रष्टा नहीं कहा जा सकता अबक्योंकि दृश्य तो खो गया। दृश्य के बिना द्रष्टा कैसाइस द्रष्टा को जो हो रहा हैवह दर्शन नहीं कहा जा सकताक्योंकि दर्शन तो बिना दृश्य के न हो सकेगा। तो द्रष्टादर्शन और दृश्य तो एक
साथ ही बंधे हैंतीनों होंगे तो साथ होंगेतीनों जायेंगे तो साथ जायेंगे।
तुमने देखा! कोई भी स्वप्न जाता है तो पूराहोता है तो पूरा। तुम ऐसा नहीं कर सकते कि स्वप्न में से थोड़ा—सा हिस्सा बचा लूं र या कि कर सकते हो?
रात तुमने एक स्वप्न देखा कि तुम सम्राट हो गयेबड़ा सिंहासन हैराजमहल हैबड़ा फौज—फांटा है। सुबह जाग कर क्या तुम ऐसा कर सकते हो कि सपने में से कुछ बचा लो। तुम कहोजाये सबयह सिंहासन बचा लूंजाये सबकम से कम पत्नी तो बचा लूंजाये सबकम से कम अपना मुकुट तो बचा लूं। नहींया तो सपना पूरा रहता या पूरा जाता। अगर तुम जागेतो यह संभव नहीं है कि तुम सपने का खंड बचा लो।
द्रष्टादृश्यदर्शनएक ही स्वप्न के तीन अंग हैं। जब पूरा स्वप्न गिरता है और जागरण होता हैतो जो शेष रह जाता हैउसे तो तुमने स्वप्न में जाना ही नहीं थावह तो स्वप्न में सम्मिलित ही नहीं हुआ थावह तो स्वप्न से पार ही थासदा पार था। वह अतीत था। वह स्वप्न का अतिक्रमण किये था। स्वप्न में जिसे तुमने जाना थावह सब खो जायेगा—समग्ररूपेण सब खो जायेगा!
इसलिए तुमने परमात्मा की जो भी धारणा बना रखी हैजब तुम्हें परमात्मा का अनुभव होगातो तुम चकित होओगेतुम्हारी कोई धारणा काम न आयेगी;तुम्हारी सब धारणाएं खो जायेंगी। जो तुम जानोगेउसे स्वप्न में सोये—सोये जानने का कोई उपाय नहींधारणा बनाने का भी कोई उपाय नहीं। इसलिए तो कहते हैंपरमात्मा की तरफ जिसे जाना हो उसे सब धारणायें छोड़ देनी चाहिए। उसे सब सिद्धात कचरे—घर में डाल देना चाहिए। उसे शब्दों को नमस्कार कर लेना चाहिएविदा दे देनी चाहिए कि तुमने खूब काम किया संसार मेंउपयोगी थे तुमलेकिन पारमार्थिक नहीं हो।
इसे भी समझ लें सूत्र के भीतर प्रवेश करने के पहले।
व्यावहारिक सत्य पारमार्थिक सत्य नहीं है। व्यावहारिक सत्य की उपयोगिता हैवास्तविकता नहीं। पारमार्थिक सत्य की कोई उपयोगिता नहीं हैसिर्फ वास्तविकता है।
अगर तुम पूछो कि परमात्मा का उपयोग क्या हैतो कठिनाई हो जायेगी। क्या उपयोग हो सकता है परमात्मा काक्या करोगे परमात्मा सेन तो पेट भरेगान प्यास बुझेगी। करोगे क्या परमात्मा काकौन—से लोभ की तृप्ति होगीकौन—सी वासना भरेगीकौन—सी तृष्णा पूरी होगीपरमात्मा का कोई उपयोग नहीं। परमात्मा के कारण तुम महत्वपूर्ण न हो जाओगे। परमात्मा के कारण तुम शक्तिशाली न हो जाओगे। परमात्मा के कारण इस संसार में तुम्हारी प्रतिष्ठा न बढ़ जायेगी। परमात्मा का कोई भी तो उपयोग नहीं है। इसलिए तो जो लोग उपयोग के दीवाने हैंवे परमात्मा की तरफ नहीं जाते। परमात्मा का आनंद है,उपयोग बिलकुल नहीं।
मेरे पास लोग आते हैंवे पूछते हैं. 'ध्यान करेंगे तो लाभ क्या होगा?' लाभ! तुम बात ही अजीब—सी कर रहे हो। तो तुम समझे ही नहींकि ध्यान तो वही करता है जिसने लाभ—लोभ छोड़ाजिसके मन में अब लाभ व्यर्थ हुआजिसने बहुत लाभ करके देख लिये और पाया कि लाभ कुछ भी नहीं होता। धन मिल जाता हैनिर्धनता नहीं कटती। पद मिल जाता हैदीनता नहीं मिटती। सम्मान— सत्कार मिल जाता हैभीतर सब खाली का खाली रह जाता है। नाम जगत भर में फैल जाता हैभीतर सिर्फ दुर्गंध उठती हैकोई सुगंध नहीं उठती हैकोई फूल नहीं खिलते। भीतर काटे ही कांटेपीड़ा और चुभनसंताप और असंतोषचिंता ही चिंता घनी होती चली जाती है। भीतर तो चिता सज रही हैबाहर महल खड़े हो जाते हैं। बाहर जीवन का फैलाव बढ़ता जाता हैभीतर मौत रोज करीब आती चली जाती है।
जिसको यह दिखाई पड़ा कि लाभ में कुछ लाभ नहींवही ध्यान करता है। लेकिन कुछ लोग हैं जो सोचते हैं शायद ध्यान में भी लाभ होतो चलो ध्यान करें। वे पूछते हैं : ध्यान में लाभ क्याइससे क्या फायदा होगासुख—समृद्धि आयेगीपद—प्रतिष्ठा मिलेगीधन—वैभव मिलेगाहारजीत में परिणत हो जायेगीयह जीवन का विषादयह जीवन की पराजययह जीवन में जो खाली—खालीपन है—यह बदलेगाहम भरे— भरे हो जायेंगे?
वे प्रश्न ही गलत पूछते हैं। अभी उनका संसार चुका नहीं। वे जरा जल्दी आ गये। अभी फल पका नहीं। अभी मौसम नहीं आया। अभी उनके दिन नहीं आये।
ध्यान तो वही करता हैया ध्यान की तरफ वही चल सकता हैजिसे एक बात दिखाई पड़ गई कि इस संसार में मिलता तो बहुत कुछ और मिलता कुछ भी नहीं। सब मिल जाता है और सब खाली रह जाता है। जिसे यह विरोधाभास दिखाई पड़ गयाफिर वह यह न पूछेगा कि ध्यान में लाभ क्या हैक्योंकि लाभ होता है व्यावहारिक बातों में। ध्यान पारमार्थिक है।
आनंद है ध्यान मेंलाभ बिलकुल नहीं। तुम ध्यान को तिजोड़ी में न रख सकोगे। ध्यान से बैंक—बैलेंस न बना सकोगे। ध्यान से सुरक्षासिक्योरिटी न बनेगी।
ध्यान तो तुम्हें छोड़ देगा अज्ञात में। ध्यान में तो तुम्हारी जो सुरक्षा थी वह भी चली जायेगी। ध्यान तो तुम्हें छोड़ देगा अपरिचित लोक में। उस अभियान पर भेज देगाजहां तुम धीरे—धीरे गलोगे पिघलोगेबह जाओगे। ध्यान से लाभ कैसे होगाध्यान से तो हानि होगी—और हानि यह कि तुम न बचोगे। ध्यान तो मृत्यु है। लेकिन तबजब तुम मर जाते हो—शरीर से ही नहींशरीर से तो तुम बहुत बार मरे होउस मरने से कोई मरता नहींवह मरना तो वस्त्र बदलने जैसा है। पुराने वस्त्रों की जगह नये वस्त्र मिल जाते हैंबूढ़ा बच्चा हो कर आ जाता है। उस मरने से कोई कभी मरा नहीं। मरे तो हैं कुछ थोड़े—से लोग—कोई अष्टावक्रकोई बुद्ध,कोई महावीर—वे मरे। उनकी मृत्यु पूरी हैफिर वे वापस नहीं लौटते।
ध्यान मृत्यु है। ध्यान में तुम तो मरोगेतुम तो मिटोगेतुम्हारी तो छाया भी न रह जायेगी। तुम्हारी तो छाया भी अपवित्र करती है। तुम तो रंचमात्र न बचोगे,तुम ही न बचोगेतुम्हारे लाभ का कहां

तुम स्वयं एक व्यावहारिक सत्य हो। तुम सिर्फ एक मान्यता होतुम हो नहीं। तुम सिर्फ एक धारणा होतुम्हारा कोई अस्तित्व नहीं है। तुम्हारी धारणा तो बिखर जायेगी। सब धारणायें बिखर जायेंगी तुम्हारे बिखरते ही। क्योंकि जब मालिक ही न रहातो जो सब साज—सामान इकट्ठा कर लिया थावह सब बिखर जायेगा। जब संगीतज्ञ ही न रहातो वीणा क्या बजेगीकहते हैं : 'न रहा बांस न बजेगी बांसुरी। 'तुम ही गये तो बांस ही गयाअब बांसुरी का कोई उपाय न रहा। तब जो शेष रह जायेगावही समाधि है—वह है पारमार्थिक!
पारमार्थिक का अर्थ है जो है! परम आनंदमय! परम विभामय! बरसेगा आशीषअमृत का अनुभव होगालेकिन लाभ! कुछ भी नहीं। व्यावहारिक अर्थों में कोई लाभ नहीं। उससे तुम किसी तरह की संपदा निर्मित न कर पाओगे।
वही व्यक्ति ध्यान की तरफ आना शुरू होता हैजिसे संसार स्वप्‍नवत हो गयाजो इस संसार में से अब कुछ भी नहीं बचाना चाहताजो कहता है यह पूरा सपना हैजाये पूराअब तो मैं उसे जानना चाहता हूं जो सपना नहीं है।
ये सूत्र उसी खोजी के लिये हैं।
जनक ने कहा : 'ज्ञानज्ञेय और ज्ञाताये तीनों यथार्थ नहीं हैं। जिसमें ये तीनों भासते हैंमैं वही निरंजन हूं। '
जिसके ऊपर यह सपना चलता संसार का,..। रात तुम सोते होतुम सपना देखते हो। सपना सत्य नहीं हैलेकिन जिसके ऊपर सपने की तरंगें चलती हैं,वह तो निश्चित सच है। सपना जब खो जायेगा तब भी सुबह तुम तो रहोगे। तुम कहोगेरात सपना देखाबड़ा झूठा सपना था। एक बात तय हैजो देखावह तो झूठ थालेकिन जिसके ऊपर बहाउसे तो झूठ नहीं कह सकते। अगर देखने वाला भी झूठ होतब तो सपना बन ही नहीं सकता। सपने के बनने के लिये भी कम से कम एक तो सत्य चाहिये—वह सत्य है तुम्हारा होना। और सुबह जाग कर जब तुम पाते हो कि सपना झूठा थातो तुम जरा खयाल करना : जिसने सपने को देखाऔर जो सपने में भरमायाजो सपने का द्रष्टा बना थावह भी झूठा था।
रात तुमने सपना देखा कि एक सांपबड़ा सांप चला आ रहा हैफुफकारें मारता तुम्हारी ओर। जिसने देखा सपने मेंवह कैप गयावह घबड़ा गया। वह पसीने—पसीने हो भागने लगा। पहाड़—पर्वत पार करने लगाऔर सांप पीछा कर रहा है। और तुम भागते होऔर उसकी फुफकार तुम्हें सुनाई पड़ रही है। वह जब तुम सुबह जागोगेतो सांप तो झूठा हो गया। और जिसने सांप को देखा थाजो देख कर भागा थाजो भाग— भाग कर घबड़ायापसीने से लथपथ हो कर गिर पड़ा था—क्या वह सच थावह भी झूठ हो गया। सपना भी झूठ हो गयासपने का द्रष्टा भी झूठ हो गया। लेकिन फिर भी इन दोनों के पार कोई हैजिस पर दोनों घटे। नहीं तो सुबह याद कौन करेगायह किसको आती यादयह कौन कहता सुबह कि सपना झूठ था?
खयाल रखनादृष्य तो झूठ था हीवह जो द्रष्टा था सपने मेंवह भी झूठ थाक्योंकि वह झूठ के मोह में आ गया था। झूठ से जो प्रभावित हो जायेवह भी झूठ। झूठ से जो आतंकित हो जायेवह झूठ है।
सत्‍य कहीं झूठ से प्रभावित हुआ हैझूठे से जो भयभीत हो जायेवह भी झूठ। झूठ को जो मान ले कि सच हैवह भी झूठ। झूठ को मानने में ही हम झूठ हो जाते हैं। दोनों गये।
जैसे सुबह जागता कोईऐसे ही एक दिन अंतिम जागरण आता—ध्यान कासमाधि कासाक्षी का। उस दिन तुम पाते होसब झूठ था। तब तुम यह नहीं कहते कि पत्नी ही झूठ थी—पति भी झूठ था। तब तुम यह नहीं कहते कि धन झूठ थावह जो धन को इकट्ठा कर रहा थावह भी झूठ था। तब तुम यह नहीं कहते सिर्फ कि मेरे बाहर जो झूठ था वही झूठ थातब तुम जानते हो कि तुम्हारे भीतर भी बहुत कुछ थाजो झूठ था। और जो अब बचा हैवह तो न तुम्हारे बाहर था और न भीतर


थावह तो बाहर— भीतर दोनों के पार था।
आत्मा भीतर नहीं है। बाहर शरीर दिखाई पड़ रहा हैभीतर मन है। आत्मा न बाहर है न भीतर है। आत्मा तो आकाश जैसी है। सब उसमें घट रहा।
यह जो सूत्र है. 'जिसमें ये तीनों भासते हैंमैं वही निरंजन हूं। '
और 'निरंजनकहते हैं जनक। निरंजन का अर्थ होता है. निर्दोष। ऐसी निर्दोषता जिसे खंडित करने का कोई उपाय नहीं। ऐसा क्वांरापन जो कभी व्यभिचारित नहीं होता।
निरंजन का अर्थ होता है : ऐसी पवित्रताजिसके अपवित्र होने की कोई संभावना नहीं हैकोई उपाय ही नहीं है। जो अपवित्र हो जायेवह निरंजन नहीं। जो सपने में दब जाये और सपने में खो जायेवह निरंजन नहीं जो झूठ से आंदोलित हो जायेवह निरंजन नहीं। जो झूठ से इतना प्रभावित हो जाये कि झूठ के पीछे दौड़ने लगेवह निरंजन नहीं। निरंजन तो सदा पवित्रशांत आकाश जैसा निर्मल! आकाश में देखाकितने धूल के बवंडर उठते हैंकाले बादल छाते हैंआते हैं,चले जाते हैं—आकाश का निरंजनपन शेष रहता है। न तो धूल के बादल आकाश को गंदा कर पातेन काले बादल आकाश को गंदा कर पाते। सब कुछ होता रहता हैलेकिन आकाश की निर्दोषता शाश्वत हैउस पर कोई खंडन नहीं होता। ऐसी दशा को कहते हैं निरंजन।
फिर से दोहरा दूं तुमने जो अब तक जाना हैउसमें से कुछ भी सच नहीं है। तुमने अब तक जो माना हैउसमें से कुछ भी सच नहीं है। तुम्हारा सब असत्य है,क्योंकि अभी तो तुम ही असत्य हो। असत्य असत्य का मेल होता है। सत्य असत्य का कोई मेल नहीं होता। उन्हें मिश्रित नहीं किया जा सकता।
अभी तक तुमने जो भी जाना हैवह सभी असत्य है। तुमने वेद पढ़ेकुरान पढ़ीबाइबिल पढ़ीगीता पढ़ी—तुमने जो पढ़ लियावह वहां लिखा नहीं। तुमने वही पढ़ लिया जो तुम अपनी अज्ञान की दशा में पढ़ सकते हो। तुमने बहुत—से संयम साधेमगर तुम्हारे सब संयम झूठ को ही साधने में सहयोगी होते हैं। क्योंकि तुम ही अभी झूठ होतुम संयम कैसे साधोगेतुम्हारा संयम भी एक सपना ही होगा। तुमने तप भी कियेदान भी दियेतुमने उपवास भी कियेतुमने पूजा—प्रार्थना भी कीलेकिन सब व्यर्थ गईसब पानी में बह गई। क्योंकि मौलिक बातआधारभूत बात तुम्हें खयाल में नहीं आई। कल मैं बच्चों का एक गीत पढ़ रहा था :
      नदी घाट से बांझ लदे 
      चले शहर को पांच गधे
      पहला बोला—मैं राजा!
      कहा दूसरे ने—जा जा!
      बोला तीसरा—बंद करो झगड़ा!
      क्योंकि तीसरा था तगड़ा।
      चौथे ने प्रस्ताव किया
      चालाकी से काम लिया,  
      लड़ने से पहले सुन लो
      मुझको निर्णायक चुन लो।
      आया ताव पांचवें को,  
      शुरू किया. रेंको—रेंको।
      खूब चली फिर दुलत्ती
      कुचल गई पत्ती—पत्ती।
      मालिक आया तभी सधे
      बदले बिलकुल नहीं गधे।
मालिक को देख कर सध भी गयेशांत भी खड़े हो गये—बदले बिलकुल नहीं गधे! लेकिन कहीं मालिक को देख कर सध कर खड़े हो जाने सेसधे हो जाने से कहीं गधे बदले?
तो कुछ गधे हैं जो बाजार में तुम्हें मिलेंगेकुछ गधे तुम्हें आश्रमों में मिलेंगे—सधे—बधे गधेमगर बदले बिलकुल नहीं गधे। कोई धन के पीछे पागल है,कोई धन छोड़ने के पीछे पागल है—लेकिन धन का प्रभाव दोनों पर है। धन से छूट होती नहीं दिखती। धन छूट जाता हैतो भी धन से छूट होती नहीं दिखती। कोई स्त्रियों के पीछे दीवाना हैकोई स्त्रियों से घबड़ा कर भाग गया है। फर्क कहांदिशा बदल गईमूढ़ता नहीं बदली।
बदले बिलकुल नहीं गधे!
घबड़ाहट है कि कहीं स्त्री न छू जायेकि कहीं स्त्री दिखाई न पड़ जाये! यह घबड़ाहट कैसीअगर तुम्हें दिखाई पड़ गया कि सब सपना हैतो घबड़ाहट कैसीसुबह जागकर अगर कोई कहे कि रात देखा कि सब सपना है—इस कमरे में सांप ही सांप थेकि सिंह दहाड़ते थेसब सपना है। लेकिन सुबह हम उससे कहें कि चलो कमरे के भीतरवह कहे कि मैं नहीं जातासब सपना हैबाकी मैं जाता नहींक्यों जायेंअगर तुम्हें दिखाई पड़ गया कि सपना हैतो अब क्या घबड़ाहट?अब तो कमरे के भीतर आ जाओ। नहींवह कहता हैसब सपना हैसब समझ में आ गयामगर जायें क्यों कमरे के भीतरकमरे के भीतर हम नहीं जाएंगेहमने कमरे का त्याग कर दिया है।
जनक जैसा ज्ञानी बहुत मुश्किल से मिलेगा। क्योंकि जनक ज्ञान को उपलब्ध हुएऔर महल छोड़ा नहीं। यह परम ज्ञानी की दशा है। क्योंकि जब जान ही लियातो छोड़ने को कुछ न बचा। जनक ज्ञान को उपलब्ध हो गयेरत्ती भर भी बदलाहट न की। क्योंकि बदलाहट कहां करेंसपना तो गया। अब जो जैसा है,है।
अगर शान के बाद त्याग की चेष्टा चलेतो समझना ज्ञान अभी घटा नहीं। मूढ़ों के सिवाय त्याग कभी कोई करता ही नहीं। ज्ञानी क्यों त्याग करेगाज्ञानी का तो बोध—मात्र पर्याप्त है। उसे तो दिखाई पड़ गया कि यह सब मायाजाल हैबस ठीक है! वह उससे आंदोलित नहीं होता न पक्ष मेंन विपक्ष में। उस पर इसकी छाया नहीं पड़ती—न तो आकर्षण कीन विकर्षण की।
शान को उपलब्ध व्यक्ति न तो रागी होता न विरागी। ज्ञान को उपलब्ध व्यक्ति न भोगी हो सकतान रागीन त्यागी। क्योंकि भोगी और योगी होने के लियेभोगी और त्यागी होने के लियेसपना चाहिये वही। दोनों का सपना एक है। दोनों की मान्यता एक है। एक कहता है धन में सब हैऔर एक कहता है धन मिट्टी है।




मैंने सुना हैमहाराष्ट्र की एक प्राचीन कथा है. रांका और बांका पति—पत्नी थे। रांका पति थाबांका उसकी पत्नी का नाम था। थी भी वह बांकी औरत। रांका बड़ा त्यागी था। उसने सब छोड़ दिया था। वह भीख भी नहीं मांगता था। वह रोज जा कर जंगल से लकड़ी काट लाता और बेच देताजो बचताउससे भोजन कर लेता। सांझ अगर कुछ बच जातातो उसको बांट देता। रात फिर भिखमंगे हो कर सो जाते। सुबह फिर लकड़ी काटने चला जाता।
एक दिन ऐसा हुआ कि वह बीमार था और तीन दिन तक लकड़ी काटने न जा सका। तो तीन दिन घर में चूल्हा न जला। चौथे दिन कमजोर तो थालेकिन जाना पड़ा। पत्नी भी साथ गई सहारा देने को। लकड़ियां काटीं। रांका अपने सिर पर लकड़ियों का गट्ठा लिये चलने लगा। पीछे—पीछे उसकी पत्नी चलने लगी। राह के किनारे अभी—अभी कोई घुड़सवार निकला हैघोड़े के पदचाप बने हैंऔर धूल अभी तक उड़ स्ही है। और देखा उन्होंने कि किनारे एक अशर्फियों से भरी थैली पड़ी हैशायद घुड़सवार की गिर गई है। रांका आगे है। उसके मन में सोच उठा कि मैं तो हूं त्यागीमैंने तो विजय पा लीमेरे लिये तो धन मिट्टी हैमगर पत्नी तो पत्नी हैकहीं उसका मन न आ जायेलोभ न आ जायेकहीं सोचने न लगे रख लोकभी दुर्दिन में काम आ जायेगीअब तीन दिन भूखे रहना पड़ाएक पैसा पास न था। ऐसा सोच कर उसने जल्दी से अशर्फियों से भरी थैली पास के एक गड्डे में सरका कर उसके ऊपर मिट्टी डाल दी। वह मिट्टी डाल कर चुक ही रहा था कि पत्नी आ गई। उसने पूछाक्या करते हो?
तो रांका ने कसम खाई थी झूठ कभी न बोलने कीबड़ी मुश्किल में पड़ गया। कहेतो डर लगा कि यह पत्नी झंझट न करने लगेऔर कहे कि रख लो,हर्ज क्या हैभाग्य ने दी हैभगवान ने दी हैरख लो—कहीं ऐसा न कहने लगे! स्त्री का भरोसा क्या! साधु—संन्यासी स्त्री से सदा डरे रहे। मगर झूठ भी न बोल सकाक्योंकि कमस खा ली थी। तो उसने मजबूरी में कहा कि सुनमुझे क्षमा करऔर कोई और बात मत उठानासत्य कहे देता हूं. यहां थैली पड़ी थीयह सोच कर कि तेरा लोभ न जग जायेमैं तो खैर लोभ का त्याग कर चुकामगर तेरा क्या भरोसा! स्त्री यानी स्त्री। स्त्री का कहीं मोक्ष होता है! जब तक वह पुरुष न हो जाये,तब तक मोक्ष नहीं कहते धर्मशास्त्र—सब धर्मशास्त्र पुरुषों ने लिखे हैंवहा भी बड़ी राजनीति है—तो तू स्त्री हैकमजोर हृदय की हैरागात्मक तेरी प्रवृत्ति है। तू कहीं उलझ न जायेइसलिए तेरे को ध्यान में रख कर मैंने ये अशर्फियां मिट्टी में ढक दी हैं और ऊपर से मिट्टी डाल रहा हूं।
रांका की बात सुन कर बांका खूब हंसने लगी। उसे नाम इसीलिए तो बांका मिला। वह कहने लगीयह भी खूब रही! मिट्टी पर मिट्टी डालते तुम्हें शर्म नहीं आतीऔर जरूर तुम्हारे भीतर कहीं लोभ बाकी है। जो तुम मुझ में सोचते होवह तुम्हारे भीतर कहीं छिपा होगा। जो तुम मुझ पर आरोपित करते होवह कहीं तुम्हारे भीतर दबा पड़ा होगा। तुम्हें अभी सोनासोना दिखाई पड़ता हैतुम्हें अभी भी सोने और मिट्टी में फर्क मालूम होता है?
वह तो रोने लगीवह तो कहने लगी कि मैं तो सोचती थी कि तुम त्यागी हो गये! यह क्या हुआअभी तक धोखा ही चला! तुम मिट्टी पर मिट्टी डाल रहे हो!
यह बांका समझती जनक का सूत्र। जनक परम ज्ञान को उपलब्ध हो गये और कुछ भी न छोड़ा!
भोग और त्याग दोनों ही अज्ञानी के हैं। वे एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।
मेरे पास एक संन्यासी एक दफा मिलने आये। जो उनको साथ ले आये थे मेरे पास तकउन्होंने कहा कि योगीजी बड़े महात्मा हैंबड़े पहुंचे हुए हैं! रुपये—पैसे को हाथ भी नहीं लगाते! कोई रुपया—पैसा सामने कर देतो इधर मुंह फेर लेते हैं। और इसलिए तो मैं इनके साथ चलता हूं क्योंकि टिकिट लेनीटैक्सी का भाड़ा चुकानातो पैसे मैं रखता हूं।
मैंने पूछा, 'तुम्हारा नाम क्या है?'
कहा, ' भोगीलाल भाई। '
योगी—भोगी का खूब मेल मिला! 'पैसे वस्तुत: किसके हैं?'
'मेरे तो नहीं है,' भोगीलाल भाई ने कहा, 'क्योंकि मुझे कौन देता है! देते तो लोग स्वामी जी को हैंरखता मैं हूं। हैं तो स्वामी जी केअगर सच पूछें तो,क्योंकि मैं कौन हूं मेरी स्थिति क्या! मैं तो साधारण आदमी हूं। चढ़ाते उनको हैंसम्हालता मैं हूं। बाकी वे छूते नहीं। वे खड़े योगी हैं। '
योगी और भोगी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। जहा तुम योगीलाल भाई को पाओगे वहीं भोगीलाल भाई को भी पाओगे। उन दोनों का एक—दूसरे के बिना चल भी नहीं सकता। असंभव हैक्योंकि सिक्का कहीं एक पहलू का हुआ हैउसमें दोनों पहलू ही चाहिये।
वीतराग पुरुष तो वही हैजिसकी न तो पकड़ अब भोग की है और न योग की है। जिसने जान लिया कि सब सपना हैअब भागना कहां हैन भोगना हैन भागना है। अब तो जो हो उसे देखते रहना है। अब तो साक्षी— भाव में जीना है। ऐसा हो तो ठीकवैसा हो तो ठीक। महल हो तो ठीकझोपड़ी हो तो ठीक। कुछ हो तो ठीककुछ न हो तो ठीक।
वीतराग चित्त की दशा भोग और त्याग के पार की दशा है। क्योंकि भोग भी एक सपना है और त्याग भी एक सपना है। दोनों से जो जाग गयावही साक्षी है।
लेकिन हमारे सोचने के ढंग होते हैंहमारे सोचने की बंधी हुई व्यवस्थायें होती हैं। हमने जीवन भर धन को बहुत मूल्य दियाफिर एक दिन हमें दिखाई पड़ा कि धन व्यर्थ हैतो भी हमारे जीवन भर का ढांचा इतनी आसानी से तो नहीं बदलता। तब हम विपरीत ढंग से धन को मूल्य देने लगते हैं। हम कहते हैंधन व्यर्थ है,हम धन को देखेंगे भी नहीं। पुरानी आदत जारी रही।
मैंने सुना कि मुल्ला नसरुद्दीन एक बार नास्तिक हो गया! और मुसलमान साधारणत: नास्तिक होते नहींइतनी हिम्मत मुसलमान जुटा ही नहीं पाते। नास्तिक तो हो गयालेकिन पुरानी आदत तो नहीं छूटी। मुझे मिलने आया तो मैंने पूछा कि मुल्लामैंने सुनातुम नास्तिक हो गये! चलो अच्छा कियाकुछ तो हुए। अब तुम्हारा सिद्धात क्या है?
उसने कहा, 'मेरा सिद्धात बिलकुल साफ है। मैंने टांग रखा है अपनी दीवाल पर कि कोई ईश्वर नहीं हैऔर पैगंबर मुहम्मद उसके पैगंबर हैं। '
कोई ईश्वर नहीं हैऔर मुहम्मद उसके पैगंबर हैं! वह पुरानी आदत कि एक ही अल्लाहऔर एक ही पैगंबर मुहम्मद! उसमें से आधा तो बदलाउतनी तो हिम्मत जुटाई कि कोई ईश्वर नहीं हैलेकिन पुरानी आदत! अब ईश्वर नहीं है तो भी मुहम्मद तो पैगंबर हैं ही।
हमारी आदतें ऐसी ही चलती हैं। बड़ी सूक्ष्म हैं।
एक मित्र मुल्ला नसरुद्दीन को मिल गया होटल में। तो उसने कहायारएक—एक पैग हो जाये तो कैसा रहेमुल्ला ने कहानहीं भाईशुक्रियाबहुत—बहुत धन्यवाद! नहींइसलिए कि एक तो मेरे धर्म में शराब पीने की मनाही है। दूसरे जब मेरी पत्नी मरने को थीतो मैंने उसके सामने कसम खा ली है कि कभी शराब न पीऊंगा। और तीसरे अभी—अभी मैं घर से पी कर चला आ रहा हूं।
आदमी बिना देखेबिना द्रष्टा बनेकसमें खाताव्रत ले लेतात्याग कर देतासंकल्प बना लेता—उससे क्या होगाउसके सोचने के ढंग तो नहीं बदलते। उसके सोचने की मौलिक प्रक्रिया तो नहीं बदलती। वह पुराने ही ढांचे में नये सिक्के ढालने लगता हैलेकिन नये सिक्कों पर मोहरें तो पुरानी ही होती हैंहस्ताक्षर तो पुराने ही होते हैं।
तुम अगर ऐसे ऊपर—ऊपर बदलने में लगे रहेतो कभी न बदलोगेयह तुम बदलने का धोखा दे रहे हो। बदलाहट तो आमूल होती हैजड़मूल से होती है। बदलाहट तो एक झंझावात हैएक क्रांति हैजिसमें तुम्हारा सब उखड़ जाताजिसमें तुम्हारे देखनेसोचनेविचारने की प्रक्रियाएं समाप्त हो जाती हैं। अभिनव का जन्म होता है। अतीत से तुम्हारा समस्त संबंध विच्छेद हो जाता है। उसमें से कुछ भी तुम बचा कर नहीं लाते—किसी भी बहाने से बचा कर नहीं लाते।
धन में रस थातो तुम त्यागी बन सकते होलेकिन तुम्हारा रस धन में ही रहेगा। यह हो सकता हैफिर तुम लोगों को समझाओ कि बचो कामिनी—कांचन से! कामिनी—काचन में बड़ा खतरा है! लेकिन तुम चर्चा कामिनी—काचन की ही करोगे।
कभी—कभी शास्त्रों को देख कर बड़ी हैरानी होती है। ऋषि—मुनि निरंतर कामिनी—काचन की बात करते रहते हैं—बचो कामिनी—कांचन से! ऐसा लगता हैअभी भी डरे हुए हैंऔर शायद दूसरों को समझाने के बहाने अपने को समझा रहे हैं। यह बात ही क्या है? ठीक हैसमझाने के लिये एकाध बार कह दी,तो ठीक हैमगर यह चौबीस घंटे का रागकि बचो कामिनी—काचन से। ऐसा लगता हैपीछे अचेतन में अभी भी कामिनी—काचन काम कर रहे हैं। अभी भी डरे हुए हैं। अभी भी लगता हैभय है। अभी भी लगता हैअगर यह बात बार—बार न दोहराईतो खतरा है कि कहीं फिर न पड़ जायें उसी जाल में। तो यह आत्म—सम्मोहन का प्रयोग कर रहे हैंवे बार—बार दोहरा रहे हैं।
फ्रांस में सम्मोहक हुआ : इमाइल कुए। वह अपने शिष्यों को कहता था कि बस एक ही बात को रोज सुबह—शाम दोहराओ कि मैं रोज अच्छा हो रहा हूं स्वस्थ हो रहा हूं—तुम हो जाओगे। ये सारे लोग इमाइल कुए के अनुयायी मालूम होते हैं। तुम दोहराते रहो कि कामिनी—कांचन पाप हैकामिनी—कांचन पाप है। लेकिन तुमने खयाल कियातुम उसी चीज को पाप कहते होजिसमें तुम्हारा रस भी होता है। सच तो यह है कि अगर चीजें पाप न हों तो उनमें रस ही खो जाता है। जिस चीज को पाप बना दोउसमें रस आने लगता है। कहो कि पाप है तो आकर्षण पैदा होता है। तुम छोटे से बच्चे को कहो कि वहां मत जाना—बस सारी दुनिया बेकार हुईअब वहीं जाने में रस मालूम होता है।
ईसाई कथा है कि परमात्मा ने जब बनाया आदम और हब्बा कोतो उसने कहा कि देखो और सब फल तो खाना इस बगीचे केसिर्फ यह जो बीच में एक वृक्ष लगा हैयह ज्ञान का वृक्ष हैइसका फल मत खाना। फिर मुश्किल हो गई। मुश्किल खुद परमात्मा ने पैदा करवा दी। इतना बड़ा विराट जंगल थाकि अगर आदम—हब्बा को खुद पर छोड़ दिया होतातो शायद अभी तक भी वे खोज न पाये होते उस वृक्ष को। अनंत! मगर वह परमात्मा का कहनाऔर तख्ती लगा देना कि यहां इस फल को मत खानाबस वही बना उत्तेजना का कारण। फिर सारा बगीचा व्यर्थ हो गया। फिर रात सपना भी आदम और हब्बा यही देखते रहे होंगे कि कबकैसे! आखिर परमात्मा ने मना क्यों कियाजरूर कुछ राज होगा। और तभी तो वह सांप उनकोशैतान उनको भटका सका। उसने कहा कि अरे पागलो! परमात्मा खुद इसका फल खाता है! तुम खाओगेतुम भी परमात्मा जैसे हो जाओगे। इसलिए तो रोका—ईर्ष्यावश!
अब अगर दुबारा परमात्मा संसार बनाये तो उससे मैं कहना चाहूंगा कि अब की बार तुम यह कह देना कि इस सांप को मत खानाबस। आदम—हब्बा सांप को खा जातेअगर परमात्मा ने कहा होता कि सांप को मत खानाऔर सब खाना! शैतान को खा जातेअगर तख्ती लगा दी होती कि शैतान को छोड़ना,बाकी सब खा जाना। मगर वह तख्ती लगाई थी ज्ञान के वृक्ष पर।
निषेध आमंत्रण बन जाता है। निषेध बड़ा निमंत्रण बन जाता है। कहो, 'नहीं'—और प्राणों में कोई छटपटाहट होती है कि करके रहोदेखोजरूर कुछ होगा। कामिनी—काचन को सतपुरुष निरंतर भजते हैं कि पापबचोघबड़ाओ! तो सुनने वालों को लगता है कि जरूर कुछ राज होगाजब महापुरुष इतनी ज्यादा चर्चा करते हैं!
मेरे देखेअगर दुनिया में धन और काम की निंदा बंद हो जायेतो धन और काम का जितना प्रभाव हैवह अति शून्य हो जायेउसका कोई मूल्य न रह जाए। उपयोगिताएं हैं ये। न तो इनको इकट्ठा करने में कोई सार है और न इनको त्यागने में कोई सार है।
तुम जरा सोचो तो अगर जिस चीज को इकट्ठा करने से कुछ नहीं मिलताउसको छोड़ने से कैसे मिल जायेगाइकट्ठा करने से संसार नहीं मिलता और छोड़ने से परमात्मा मिल जाएगातो त्यागी तो भोगी से भी ज्यादा भ्रांत मालूम होता है। भोगी तो इतना ही कह रहा है कि अगर हम धन इकट्ठा कर लेंगे तो संसार मिल जायेगा। त्यागी इससे भी बड़े भ्रम में है—वह कह रहा हैधन अगर छोड़ देंगे तो परमात्मा मिल जायेगा। लेकिन लगता ऐसा है कि धन से ही सब मिलता है—चाहे संसारचाहे परमात्मा!
जनक ने कुछ छोड़ा नहींऔर वे महात्याग को उपलब्ध हुए। इस क्रांति के सूत्र को समझो।  'अहो! दुख का मूल द्वैत हैउसकी औषधि कोई नहीं। यह सब दृश्य झूठ हैमैं एक अद्वैत शुद्ध चैतन्य—रस हूं। '
यह सूत्र महाक्रांतिकारी है।
'दुख का मूल द्वैत है।'
चीजों को खंडित करके देखना दुख का मूल है। मैं अलग हूं अस्तित्व सेऐसा मानना दुख का मूल है। जैसे ही तुम मान लोजान लो—'तुम अलग नहीं हो'—दुख विसर्जित हो जाता है।
अहंकार दुख है। अहंकार का अर्थ है. हम भिन्न हैंहम अलग हैं। मैं अकेला हूं और सारे संसार से मुझे लड़ना है। जीत मुझ पर निर्भर होगीसारा संसार दुश्मन है। यह सारा अस्तित्व मेरे विरोध में हैमुझे मिटाने को तत्पर है।
तो बड़ी प्रतिस्पर्धा हैबड़ी प्रतियोगिता है। ऐसा व्यक्ति रोज—रोज दुख में पड़ता चला जायेगा।
क्योंकि वह जिससे लड़ रहा हैउससे हम अलग नहीं हैं। यह तो ऐसे हुआ कि सागर की एक लहर सागर से लड़ने लगे। तो कष्ट में पड़ जायेगीपागल हो जायेगीजल्दी ही तुम उसे किसी मनोवैज्ञानिक के कोच पर लेटा हुआ पाओगे इलाज करवाते। जल्दी ही किसी पागलखाने में कैद पाओगेअगर कोई लहर सागर से लड़ने लगे।
लहर सागर से कैसे लड़ेगीलहर तो सागर ही है। सागर ही लहराया है लहर में। हम उस अरूप के रूप हैं। हम उस एक के भिन्न—भिन्न आकार हैं। हम उस अनंत की ही लहरें हैंतरंगें हैं। हम में वही तरंगायित हुआ है। वही तुम्हारे भीतर सुन रहा हैवही मेरे भीतर बोल रहा है। वही तुम्हारी आंखों से देख रहा हैवही तुम्हारे कानों से सुन रहा है। वही यहां बैठा है। वही बरस रहा बाहरवही वृक्षों में हरा— भरा है। एक ही है!
जनक कहते हैंजिसने दो मानावह भ्रांति में पड़ावह दुख में पड़ा। क्योंकि दो मानते ही हिंसा शुरू हो जाती हैसंघर्ष शुरू हो जाता हैलड़ाई शुरू हो जाती है। फिर विश्राम कहां!
जिसने एक जानाफिर लड़ना किससे हैतुम्हारे शत्रु में भी वही हैऔर जब मौत आये तुम्हारे द्वारतो मौत में भी वही आयेगाउसके अतिरिक्त कोई है ही नहीं। तुम्हारी बीमारी में भी वही हैस्वास्थ्य में भी वही है। जवानी मेंबुढ़ापे में भी वही है। सफलता और विफलता में भी वही है। अनेक—अनेक रूपों में वही आता—बस वही आता हैकोई और आने को नहीं है!
ऐसी जिसकी प्रतीति गहन हो जायेफिर उसे दुख कहां?
      द्वैतमूलमहो दुःखं नान्यत्तस्यास्ति भेषजम् ।
      दृश्यमेतन्मृषा सर्वं एकोग्हं चिद्रसोउमल:।।
'दुख का मूल द्वैतउसकी औषधि कोई नहीं। '
अमरीका के एक बहुत विचारशील व्यक्ति नेफ्रेंकलिन जोन्स ने एक किताब लिखी है। किताब का नाम है : नो रेमेडी। औषधि कोई नहीं! इस सूत्र की व्याख्या है पूरी किताब। शायद इस सूत्र का फ्रेंकलिन जोन्स को कोई पता भी नहीं है। लेकिन बस इस एक छोटे—से सूत्र की व्याख्या है : औषधि कोई नहीं—तस्य भेषजम् अन्यत् अस्ति—बस! कोई औषधि नहीं।
इससे तुम थोड़े चौंकोगे भीघबडाओगे भी। क्योंकि तुम बीमार हो और औषधि की तलाश कर रहे हो। तुम उलझे हो और कोई सुलझाव चाहते हो। तुम परेशानी में होतुम कोई हल खोज रहे हो। तुम्हारे पास बड़ी समस्याएं हैंतुम समाधान की तलाश कर रहे हो। इसलिए तुम मेरे पास आ गये हो। और अष्टावक्र की इस गीता में जनक का उदघोष है कि औषधि कोई नहीं।
इसे समझना। यह बड़ा महत्वपूर्ण है। इससे महत्वपूर्ण कोई बात खोजनी मुश्किल है। और इसे तुमने समझ लिया तो औषधि मिल गई। औषधि कोई नहींयह समझ में आ गयातो औषधि मिल गई। जनक यह कह रहे हैं कि बीमारी झूठी है। अब झूठी बीमारी का कोई इलाज होता हैझूठी बीमारी का इलाज करोगे तो और मुश्किल में पड़ोगे। झूठी बीमारी के लिये अगर दवाइयां लेने लगोगेतो बीमारी तो झूठ थीलेकिन दवाइयां नयी बीमारियां पैदा कर देंगी। इसलिए पहले ठीक—ठीक निर्णय कर लेना जरूरी है कि बीमारी सच है या झूठ?
एक आदमी के संबंध में मैंने सुनावह बड़ा परेशान था। उसे एक वहम हो गया कि रात उसने एक सपना देखा—वह मुंह खोल कर सोता थाबचपन से उसकी खराब आदत पड़ गई थी—रात उसने सपना देखा कि मुंह उसका खुला हैऔर एक सांप उसमें घुस गया। घबड़ाहट में नींद तो खुल गईलेकिन जब उसकी नींद खुलीतब भी सपना ऐसा प्रगाढ़ था कि उसने बराबर सांप की पूंछ सरकते देखी—अंतिम पूंछ। वह चीखा भीचिल्लाया भीलेकिन तब तक वह कंठ के अंदर उतर गया। अब उसके बड़े इलाज किये गयेएक्सरे लिये गयेदवाइयां दी गयीं। डाक्टर कहें उससे कि कोई सांप नहीं हैक्योंकि एक्सरे में आता नहीं। वह कहे,हम तुम्हारी मानें कि अपनीवह पेट में चलता है!
अब तुम थोड़ा सोचो उस आदमी कोअगर तुम भी ऐसा विचार करो तो चलने लगेगा। विचार की बड़ी क्षमता है। कल्पना की बड़ी शक्ति है। उसकी कल्पना प्रगाढ़ हो गई। वह बैठ न सकेपेट में दर्द होकहीं सांप यहां सरक रहा हैकहीं वहा सरक रहा है! और उसका जीवन बेचैनी से भर गया। वह रात सो न सके। काम— धाम सब बंद हो गया। चिकित्सकों के पास जायेवे कहें कि सांप हो भीतर तो हम इलाज करेंकुछ है ही नहीं।
संयोग की बातवह एक सम्मोहनविद के पास गया। उसने कहा कि सांप है। कौन कहता है नहीं हैकहने वाले गलत। एक्सरे गलत होगा। लेकिन सांप है।
उसकी बात सुनते ही वह आदमी आश्वस्त हुआउसने कहा कि गुरु मिले! आप की ही तलाश कर रहा था। मानते ही नहीं लोग। अब मैं मरा जा रहा हूं.।
और उसकी तकलीफ तो सच थीचाहे सांप झूठ हो। इसे थोड़ा समझ लेना। उसकी तकलीफ तो सच थीचाहे सांप झूठ हो। सांप झूठ हो या सच हो,इससे क्या फर्क पड़ता हैउसकी तकलीफ तो सच थी। वह दुबला हो गयासूख कर हड्डी—हड्डी हो गया। उसकी एक ही घबड़ाहटएक ही बेचैनीकि इस सांप से कैसे छुटकारा होगा। सब अस्तव्यस्त उसका जीवन हो गया।
लेकिन उस सम्मोहनविद ने कहाहम हल कर लेंगे। उसने इंतजाम किया। उसने उसकी संडास में एक सांप रखवा दिया। जब वह सुबह जाये मल—विसर्जन कोतो घर के लोगों को कहा कि सांप छोड़ देना। बस बाकी मैं निपटा लूंगा।
जब वह मल—विसर्जन को गयातो सांप उसने सरकता देखा। नीचे देखातो भागाखुश हो कर बाहर आया। उसने कहा कि देखोलाओ तुम्हारे एक्सरे! वह डाक्टरों के पास गयाउसने कहा कि देखोसांप थानिकल गया!
उसी दिन से वह ठीक हो गया।
'कोई औषधि नहींका अर्थ यह होता है कि बीमारी झूठ है। इस झूठ बीमारी को झूठ जान लेने में ही छुटकारा है। अगर बीमारी सच होती तो इलाज हो सकता था। अगर तुम परमात्मा से दूर हो गये होते तो मिलने की कोई व्यवस्था हो सकती थी। तुम दूर हुए नहींऔर तुम सोचते हो कि दूर हो गये। अगर तुमने अपनी आत्मा से संबंध छोड़ दिया होता तो कोई रास्ता बना लेतेकोई सेतु बनताविज्ञान कोई उपाय खोज लेता कि फिर से कैसे जुड़ा जाये। लेकिन तुम कभी आत्मा से अलग हुए नहीं। तुम जुड़े हो। अगर मछली सागर के बाहर चली गई होती तो हम सागर में वापिस फेंक देते। मछली सागर में है—और चीख—पुकार मचा रही है और तड़प रही है और कहती है कि मुझे सागर में वापस भेजो। मैं तड़प रही हूं इस रेत परमेरे प्राण जल रहे हैं।
तो क्या करोगेएक ही उपाय है कि हम मछली को जगायें कि सागर तेरे चारों तरफ हैतू कभी छूटी नहीं सागर से।
अगर तुम्हें यह बात खयाल में आ जायेतो परमात्मा को पाने के जितने उपाय हैंवे झूठी बीमारी को मिटाने की औषधियां हैं। इसलिए मैं कहता हूं यह वचन महाक्रांतिकारी है। यह वचन यह कह रहा है कि तुम परमात्मा होतुम्हें होना नहीं है। तुम्हें उपाय नहीं करना है परमात्मा होने का। सब उपाय व्यर्थ हैं। और जितने तुम उपायअनुष्ठान करोगेउतने ही तुम भटकते रहोगे।
अनुष्ठान बंधन है—इस सूत्र का ठीक—ठीक अर्थ होगा योग में मत भटकनाउपाय में मत लगना। उपाय तुम्हें दूर ले जायेगा। क्योंकि तुम जिसे खोज रहे होउसे कभी खोया नहीं है। अभी मौजूद है। यहीं मौजूद है। इसी क्षण तुम परमात्मा हो। बेशर्त तुम परमात्मा हो! परमात्मा होना तुम्हारा स्वभाव है।
विवेकानंद कहा करते थेएक सिंहनी गर्भवती थी। वह छलांग लगाती थी एक टीले पर से। छलांग के झटके में उसका बच्चा गर्भ से गिर गयागर्भपात हो गया। वह तो छलांग लगा कर चली भी गईलेकिन नीचे से भेड़ों का एक झुंड निकलता थावह बच्चा भेड़ों में गिर गया। वह बच्चा बच गया। वह भेड़ों में बड़ा हुआ। वह भेड़ों जैसा ही रिरियातामिमियाता। वह भेड़ों के बीच ही सरक— सरक करघिसट—घिसट कर चलता। उसने भेq—चाल सीख ली। और कोई उपाय भी न थाक्योंकि बच्चे तो अनुकरण से सीखते हैं। जिनको उसने अपने आस—पास देखाउन्हीं से उसने अपने जीवन का अर्थ भी समझायही मैं हूं। और तो और,आदमी भी कुछ नहीं करतावह तो सिंह—शावक थावह तो क्या करताउसने यही जाना कि मैं भेहूं। अपने को तो सीधा देखने का कोई उपाय नहीं थादूसरों को देखता था अपने चारों तरफ वैसी ही उसकी मान्यता बन गईकि मैं भेड़ हूं। वह भेड़ों जैसा डरता। और भेड़ें भी उससे राजी हो गईंउन्हीं में बड़ा हुआतो भेड़ों ने कभी उसकी चिंता नहीं ली। भेड़ें भी उसे भेड़ ही मानतीं।
ऐसे वर्षों बीत गये। वह सिंह बहुत बड़ा हो गयावह भेड़ों से बहुत ऊपर उठ गया। उसका बड़ा विराट शरीरलेकिन फिर भी वह चलता भेड़ों के झुंड में। और जरा—सी घबड़ाहट की हालत होतीतो भेड़ें भागतीवह भी भागता। उसने कभी जाना ही नहीं कि वह सिंह है। था तो सिंहलेकिन भूल गया। सिंह से 'न होने'का तो कोई उपाय न थालेकिन विस्मृति हो गई।
फिर एक दिन ऐसा हुआ कि एक बूढ़े सिंह ने हमला किया भेड़ों के उस झुंड पर। वह बूढ़ा सिंह तो चौंक गयावह तो विश्वास ही न कर सका कि एक जवान सिंहसुंदरबलशालीभेड़ों के बीच घसर—पसर भागा जा रहा हैऔर भेड़ें उससे घबड़ा नहीं रहीं। और इस के सिंह को देखकर सब भागेबेतहाशा भागे,रोते—चिल्लाते भागे। इस बूढ़े सिंह को भूख लगी थीलेकिन भूख भूल गई। इसे तो यह चमत्कार समझ में न आया कि यह हो क्या रहा हैऐसा तो कभी न सुना,न आंखों देखा। न कानों सुनान आंखों देखायह हुआ क्या?
वह भागा। उसने भेड़ों की तो फिक्र छोड़ दीवह सिंह को पकड़ने भागा। बामुश्किल पकड़ पाया : क्योंकि था तो वह भी सिंहभागता तो सिंह की चाल से थासमझा अपने को भेड़ था। और यह बूढ़ा सिंह थावह जवान सिंह था। बामुश्किल से पकड़ पाया। जब पकड़ लियातो वह रिरियाने लगामिमियाने लगा। सिंह ने कहाअबे चुप! एक सीमा होती है किसी बात की। यह तू कर क्या रहा हैयह तू धोखा किसको दे रहा है?
वह तो घिसट कर भागने लगा। वह तो कहने लगाक्षमा करो महाराजमुझे जाने दो! लेकिन वह बूढ़ा सिंह माना नहींउसे घसीट कर ले गया नदी के किनारे। नदी के शांत जल मेंउसने कहा जरा झांक कर देख। दोनों ने झांका। उस युवा सिंह ने देखा कि मेरा चेहरा और इस बूढ़े सिंह का चेहरा तो बिलकुल एक जैसा है। बस एक क्षण में क्रांति घट गई। 'कोई औषधि नहीं!हुंकार निकाल गया गर्जना निकल गईपहाड़ कैप गये आसपास के! कुछ कहने की जरूरत न रही। कुछ उसे बूढ़े सिंह ने कहा भी नहीं—सदगुरु रहा होगा! दिखा दियादर्शन करा दिया। जैसे ही पानी में झलक देखी— हम तो दोनों एक जैसे हैं—बात भूल गई। वह जो वर्षों तक भेड़ की धारणा थीवह एक क्षण में टूट गई। उदघोषणा करनी न पड़ीउदघोषणा हो गई। हुंकार निकल गया। क्रांति घट गई।
ऐसा ही ठीक अष्टावक्र और जनक के बीच हुआ। अष्टावक्र यानी बूढ़ा सिंह। जनक यानी जवान सिंह। पकड़े गये! अष्टावक्र के सत्संग में झलक दिखाई पड़ी। अष्टावक्र की घोषणा में अपने स्वभाव की पहचान हुई
अब तुम पूछो कि अगर कोई सिंह भेड़ों में खो गया होतो उसे वापस सिंह बनाने की औषधि क्या हैऔषधि कोई नही—नो रेमेडी! उसे कितने ही इंजेक्यान लगाओकितना ही वेटेनरी डाक्टर के पास ले जाओदवाइयां पिलवाओ—उससे कुछ लाभ न होगा। तुम्हारी दवाइयांतुम्हारे इंजेक्यानतुम्हारा वेटेनरी डाक्टर के पास ले जानाउसे और कमजोर करता जायेगा। तुम्हारी दवाइयां और उसे भ्रांति से भर देंगी कि हूं तो मैं भेड़ हीदेखो इतने उपाय किये जा रहे हैं मुझे सिंह बनाने केफिर भी कुछ हो नहीं रहा। मैं सिंह तो हो नहीं पा रहा हूं। और अगर मैं सिंह ही थातो उपाय क्यों किये जातेजरूर मैं भेड़ हूं जबर्दस्ती ये लोग सिंह बनाने की चेष्टा कर रहे हैं।
फिर अगर समझा—बुझा कर किसी तरहतुम इसको यह भी भरोसा दिलवा दो कि तू रट रोजसुबह ध्यान कर बैठ कर कि मैं सिंह हूं मैं सिंह हूं ऐसा रोज रट—अहं ब्रह्मास्मि—धीरे—धीरे हो जायेगा। रोज दोहरा कि मैं सिंह होता जा रहा हूं। जैसा कुए कहता है कि रोज मैं स्वस्थ होता जा रहा हूं सुंदर होता जा रहा हूं। ऐसा अगर यह सिंह वर्षों तक भी कहता रहेऔर वर्षों कहने के बाद मान भी लेतो भी क्या यह सिंह हो जायेगायह मान्यता ही रहेगी। यह विचार की पतली पर्त ही रहेगी। मगर उस बूढ़े सिंह ने ठीक किया। उसने इसे कुछ मंत्र नहीं दियाजप—तप नहीं दिया। घसीट कर ले गयाएक स्थिति पैदा कीजिसमें इसे अपने स्वभाव की झलक मिल गई।
सदगुरु के सत्संग का इतना ही अर्थ होता है कि वह तुम्हें घसीट कर वहां ले जायेजहा तुम उसके चेहरे और अपने चेहरे को मिला कर देख पाओजहां तुम उसके भीतर के अंतरतम कोअपने अंतरतम के साथ मिला कर देख पाओ। गर्जना हो जाती हैएक क्षण में हो जाती है।
सत्संग का अर्थ ही यही है कि किसी ऐसे व्यक्ति के पास बैठनाउठनाजिसे अपने स्वरूप का बोध हो गया हैशायद उसके पास बैठते—बैठते संक्रामक हो जाये बातशायद उसकी मौजूदगी में उसकी आंखों मेंउसके इशारों में तुम्हारे भीतर सोया हुआ सिंह जाग जाये।
औषधि कोई भी नहींउपाय कोई भी नहींविधि कोई भी नहीं।
      तस्य भेषजम् अन्यत् अस्ति।
न कोई औषधि हैक्योंकि यह सब दृश्य झूठ है। उस सिंह का भेड़ होना झूठ था। वह सारा दृश्य झूठ था। माना थाइसलिए सच मालूम हो रहा था। जिस क्षण जानाउसी क्षण झूठ हो गया। वह स्वम्नवत था।
'मैं एक अद्वैत शुद्ध चैतन्य—रस हूं। '
सुनो इस शब्द को. 'मैं एक अद्वैत शुद्ध चैतन्य—रस हूं। '
      अहो द्वैतमूलम् यत् दु:खम्
सभी दुख द्वैत से पैदा होते हैं।
      तस्य भेषजम् अन्यत् अस्ति
इस दुख से छुटकारे के लिए कोई औषधि नहीं है।
      सतत् सर्वम् दृश्यम् मृषा।
क्योंकि सब झूठ हैसब स्वम्नवत है।
      अहं एक: अमल: चिद्रस:। 
—मैं एक शुद्ध चैतन्य—रस हूं।
यह गर्जना तुम्हारे भीतर उठेगी। इसे तुम पुनरुक्त मत करना। तुम सिर्फ समझना। तुम सिर्फ आख खोल कर देखनाकान खोल कर सुनना।
अष्टावक्र की गीता में कोई विधि नहीं है—यही उसकी महिमा है। उसमें कोई उपाय नहीं बताया है कि कैसे परमात्मा तक पहुंचो। उसमें तो इतना ही कहा है कि तुमने कभी परमात्मा को खोया नहीं। बस जागो! खोलो आखऔर पहचानो अपने स्वरूप को!
'मैं शुद्ध बोध हूं। मुझसे अज्ञान के कारण उपाधि की कल्पना की गई है। इस प्रकार नित्य विचार करते हुए मैं निर्विकल्प में स्थित हूं।'
जिस क्षण तुम्हें दिखाई पड़ना शुरू हो जायेगा कि स्थिति क्या हैउस क्षण तुम छोड़ोगे नहींकुछ त्यागने को न बचेगासारा स्वप्न खो जायेगातुम सिर्फ एक अहोभाव से भरे रह जाओगे। अगर तुमने सोच—विचार करकेतर्क सेचिंतन—मनन से अपने को राजी कर लिया कि नहींयह सब स्वप्न है—तो इससे कुछ हल न होगा। यह तुम्हारी बौद्धिक धारणा नहीं होनी चाहिएयह तुम्हारा अस्तित्वगत अनुभव होना चाहिए।
मैंने सुना हैमुल्ला नसरुद्दीन से उसकी एक पड़ोसी महिला ने कहापांच वर्ष पूर्व मेरा पति आलू खरीदने गया थापरंतु आज तक लौटा नहींबताइये मैं क्या करूंमुल्ला ने खूब सोचासिर माराआंखें बंद कींबड़ा ध्यान लगाया—फिर बोला. ऐसा हैमेरी सलाह मानियेआप गोभी पका लीजिए। पांच साल हो गयेपति आलू लेने गया थानहीं लौटाजाने दीजियेआप गोभी पका लेंया और कोई सब्जी पका लें।
महिला कुछ पूछ रही हैमुल्ला कुछ उत्तर दे रहा है।
तुम जब किसी से पूछते हो कि मैं दुखी हूं क्या करूंतो अष्टावक्र को छोड़ कर जो भी उत्तर दिये गये हैंवे बस ऐसे हैं कि गोभी पका लीजिये। कोई न कोई उपाय बताया जाता है कि यह उपाय कर लोइस उपाय से सब ठीक हो जायेगा। उपाय से भ्रांति कटती नहीं।
समझने की कोशिश करें। एक आदमी हिंसक है। वह सुनता हैहिंसा बुरी हैहिंसा पाप! उसके मन में भी भाव उठता है अहिंसक होने का। क्योंकि हिंसा पाप ही नहीं हैहिंसक को दुख भी देती है। जो दूसरे को दुख देना चाहता हैदेने के पहले अपने को दुख दे लेता है। जो दूसरे को दुख देता हैवह देने के बाद भी उस दुख को भोगता रहता है। यह असंभव है कि दूसरे को हम दुख दें और खुद दुखी न हो जायें। जो हम देंगेउसे हमें अपने हृदय में पालना पड़ेगा। और जो हमने दिया हैउसकी पश्चात्ताप की छाया हमें काटती रहेगी।
तो जो आदमी हिंसक हैवह धीरे—धीरे अनुभव कर लेता है कि हिंसा है तो बुरीलेकिन करूं क्याअहिंसक कैसे बनूंवह पूछता हैअहिंसक कैसे बनूं?फिर उसे अहिंसक बनने की विधि बताने वाले लोग हैं। वह हिंसक आदमी उन विधियों का पालन भी करने लगता हैलेकिन उन विधियों के पालन करने से उसकी हिंसा थोड़े ही मिटती है! वह उन विधियों के पालन करने में ही हिंसक हो जाता है। वह दूसरों के साथ हिंसा बंद कर देता हैअपने साथ शुरू कर देता है। उसकी हिंसक वृत्ति कैसे जायेगीकल तक वह दूसरों के साथ हिंसा कर रहा थाअब अपने साथ करता है।
मैंने सुना हैएक आदमी बहुत हिंसक था। उसने अपनी पत्नी को धक्का दे दियावह कुएं में गिर कर मर गई। उसे बड़ा दुख हुआ। किसी तरह अदालत से तो बच गयासिद्ध न हो सकालेकिन उसके प्राणों में बड़ा झंझावात हो गया। उसने कहाअब बहुत हो गया। गाव में एक जैन मुनि आये थेवह उनके पास गया। उसने कहा कि महाराजमुझे मुक्त करोआप जैन मुनि हैं और अहिंसक! और अहिंसा आपका परम धर्म! मैं हिंसक हूं। मुझे किसी तरह मुक्त करो।
मुनि ने कहा कि तुम मुनि—दीक्षा ले लो। उसने कहामैं अभी तैयार हूं इसी वक्त!
हिंसक आदमी! क्रोधी आदमी कोई भी चीज शीघ्रता से कर लेता है। जो किसी की हत्या कर दे शीघ्रता सेवह अपनी भी हत्या कर ले शीघ्रता सेकुछ अड़चन नहीं है।
मुनि ने कहाबहुत लोग आते हैंलेकिन तुम जैसा संकल्पवान...! वह संकल्प नहीं थावह तो सिर्फ हिंसक आदमी की वृत्ति हैवह क्षण में कर गुजरता है। फिर पछताता रहे चाहे जिंदगी भरलेकिन उसकी मूर्च्छा इतनी प्रगाढ़ होती है कि वह कुछ भी करना चाहे तो क्षण में कर लेता है। और चुनौती दे दी। मुनि ने कहा कि तुम फिर मुनि हो जाओ। उसने कहा मैं अभी तैयार हूं। इधर मुनि सोच ही रहे थे कि कपड़े गिरा कर वह नग्न खड़ा हो गया। उसने कहाकि दें दीक्षा।
मुनि ने कहाबहुत देखे लोगतुम बड़े तपस्वी हो! बड़े तुम्हारे पुण्यों का फल है।
वे मुनि हो गये! मुनि ने उनको नाम 'शांतिनाथदे दिया। अब वे ऐसे अशांतिनाथ थेमगर मुनि ने नाम शांतिनाथ दे दिया इसी आशा में कि चलो अब ये..। उनकी बड़ी ख्याति हो गईक्योंकि उन्होंने सब मुनियों को प्रतियोगिता में पछाड़ दिया। कोई दो दिन का उपवास करेतो वे चार दिन का करें। कोई चार घंटे सोये,तो वे दो घंटे सोये। कोई छाया में बैठे तो वे धूप में खड़े रहें। पुराने हिंसक! हिंसा का सारा का सारा ढंग अपने पर ही लौटा लिया। हिंसा खुद पर लौटने लगी,आत्महिंसा  हो गई। उन्होंने सब को मात कर दिया। वे तो धीरे—धीरे बड़े ख्यातिलब्ध हो गये। दिल्ली पहुंच गये। दूर—दूर से लोग उनके दर्शन करने को आने लगे।
एक पुराने मित्र उनके दर्शन करने को आये। उन्होंने सुना कि वे जो अशांतिनाथ थेशांतिनाथ हो गये। चलो दर्शन कर आयेंक्रांति हुई! ऐसा मुश्किल है कि शाति हो जाये उनके जीवन में। वहां जा कर पहुंचे तो वे अकड़े बैठे थे। सब चला गया थासब छोड़ दिया था—लेकिन अकड़! और सब छोड़ने की अकड़ और आंखों में वही हिंसा थी और वही क्रोध था और वही आग जल रही थी! शरीर दुर्बल हो गया थाशरीर सूख गया था! खूब तपश्चर्या की थीलेकिन भीतर की आग शुद्ध हो कर जल रही थी। देख तो लिया मित्र कोपहचान भी गयेलेकिन अब इतने महातपस्वीएक साधारण आदमी को कैसे पहचानें! मित्र ने भी देख लिया,पहचान भी गया कि उन्होंने भी पहचान लिया हैलेकिन वे पहचान नहीं रहे हैंइधर—उधर देखतेदेखते ही नहीं उसकी तरफ।
आखिर उस मित्र ने पूछा कि महाराज! बड़ी दूर से दर्शन को आया हूं आपका नाम क्या हैउन्होंने कहा, 'शांतिनाथ! अखबार नहीं पढ़तेरेडियो नहीं सुनते?टेलीविजन नहीं देखतेसारी दुनिया जानती है। कहां से आ रहे हो?'
उसने कहा, 'महाराज गाव का गंवार हूं कुछ ज्यादा जानता—करता नहींपढ़ा—लिखा भी ज्यादा नहीं हूं। '
फिर थोड़ी देर ऐसी और बात चलती रहीउस आदमी ने फिर पूछा कि महाराजनाम भूल गया आपका! महाराज तो भनभना गये। कहाकह दिया एक दफे कि शांतिनाथसमझ में नहीं आयाबहरे हो?
वह आदमी बोला कि नहीं महाराजजरा बुद्धि मेरी कमजोर है।
मगर शांतिनाथ का असली रूप प्रगट होने लगा। वह फिर थोड़ी देर बैठा रहा और उसने फिर पूछा कि महाराजनाम भूल गया। तो वह जो उन्होंने पिच्छी रख छोड़ी थी—जैन मुनि रखते हैं पिच्छी—उठा कर उसके सिर पर दे मारी बोलेहजार दफे समझा दिया तू ऐसे नहीं समझेगा! शांतिनाथ.!
उसने कहा, 'महाराज बिलकुल समझ गयाअब कभी नहीं भूलेगा। इतना ही हम जानना चाहते थे कि कुछ फर्क हुआ कि नहीं हुआआप बिलकुल वही हैं। '
फर्क इतना आसान नहीं। अगर ऊपर—ऊपर से विधि और व्यवस्थायें की जायें तो फर्क होता ही नहींदिखाई पड़ता है।
इसलिए मैं इस सूत्र को महाक्रांति का सूत्र कहता हूं। तुम औषधियों में मत पड़ना। जागो! जागने के उपाय करने की जरूरत नहीं है। जागने के उपाय करनासोने की तरकीबें खोजना है। जागना है तो अभी और यहीं। या तो अभी या कभी नहीं। कल पर मत छोड़ो। विधि का तो मतलब यह होता है. कल पर छोड़ दियास्थगित कर दिया। सुन ली बातठीक हैअब साधेंगेजन्म—जन्म लगते हैंतब कहीं मिलता है।
यही तो तरकीब है।
जनक का वचन है. अहो! दुख का मूल द्वैत है! उसकी औषधि कोई नहीं। क्योंकि मूलत: तुम दो नहीं हुए होइसलिए औषधि की कोई जरूरत नहीं है। टूटे नहींइसलिए जोड़ने की कोई आवश्यकता नहीं है। तुम जुड़े ही हो। सिर्फ देखोजागोपहचानो। अलग हो कैसे सकते हो जीवन सेअस्तित्व से भिन्न हो कैसे सकते होश्वास—श्वास जुड़ी है।
तुम कभी देखते नहींजीवन का जोड़ कैसा रसपूर्ण है। रस बह रहा है सबके भीतरएक—दूसरे में बदलता जा रहा है। जो श्वास अभी मेरे भीतर हैक्षण भर बाद तुम्हारे भीतर हो जाती है। फिर भी तुम नहीं देखते। क्षण भर पहले मैं कहता थामेरी श्वासक्षण भर बाद तुम्हारी हो गई। तो हम और तुम बहुत अलग नहीं हो सकते। क्षण भर पहले जो तुम्हारी श्वास थीअब मेरी हो गईतो हम और तुम बहुत अलग नहीं हो सकते। यह श्वास का धागा जोड़े हुए है। मैं अगर कहूं कि मैं तो अपनी ही श्वास से जीऊंगाहर किसी की ऐसी बासी और उधार श्वास नहीं लूंगा—तो मर जाऊंगा। मैं कहूं कि न हम दूसरों के जूते पहनते न दूसरों के कपड़ेदूसरों की श्वास कैसे ले सकते है—तो यह सारी हवा दूसरों की श्वास है। यह हजारों नासापुटों में जा रहीआ रही। और ध्यान रखनाआदमियों की ही नहीं है इसमें सम्मिलितपशुपक्षीगधेघोड़ेसबवृक्ष भी श्वास ले रहेछोड़ रहे। हम सब जुड़े हैं। देखो तुमप्राण का यह सागरउसमें हम सब जुड़े हैं।
अभी नाशपाती का फल लगाया आम लगाया सेव लगावृक्ष पर लगाइसे तुम खा जाओ—जो रसधार नाशपाती में बहती थीचौबीस घंटे भर बाद तुम्हारा खून हो जायेगीतुम्हारी हड्डी बनने लगेगीतुम्हारी मज्जा हो जायेगीतुम्हारा मस्तिष्क बन जायेगी। फिर एक दिन तुम मरोगेफिर तुम खाद बन जाओगे;फिर कोई वृक्ष तुममें से रस ले लेगाफिर फल बन जायेगा। तुम जब वृक्ष से एक नाशगती को तोड़ कर ला रहे होतो ऐसा मत सोचनासिर्फ नाशपाती हैतुम्हारे बाप—दादे उसमें हो सकते हैं। क्योंकि सभी जमीन में गिर जाते हैंफिर जमीन में मिल जाते हैंसब खाद बन जाते हैंफिर फल बनते हैं। वृक्ष आदमियों में उतरते रहते हैंआदमी वृक्षों में उतरते रहते हैं। एक वर्तुल है। एक वर्तुल घूम रहा है। जो चांद—तारों में है वह तुम्हारे शरीर में आ जाता हैजो तुम्हारे शरीर में हैवह चांद—तारों में चला जाता है।
हम सब जुड़े हैं। हम पृथक नहीं हैं। हम पृथक हो नहीं सकते। हम सब परस्पर निर्भर हैं। न तो कोई परतंत्र है और न कोई स्वतंत्र है। हमारे जीवन की स्थिति को ठीक नाम अगर देना हो तो वह है 'परस्पर—तंत्रता'। इंटरडिपेंडेंस!
हम एक—दूसरे से जुड़े हैं। जैसे लहरें जुड़ी हैंऐसे हम जुड़े हैं। इस जोड़ के प्रति जागो!
'औषधि कोई भी नहीं है। '
और औषधियां बड़ी उलझन लाती हैं। कामवासना से थक गयेपरेशान हो गयेतो ब्रह्मचर्य की औषधि मिल जाती हैकि चलो ब्रह्मचर्य साधो। फिर तुम ब्रह्मचर्य थोपने लगते हो। फिर जबर्दस्ती थोपा हुआ ब्रह्मचर्य और नई उलझनें लाता है। फिर तुम्हारा चित्त और भी काम—विकार से ग्रस्त हो जाता है। जिसे तुमने बाहर से रोक दियाफिर वह भीतर चलने लगता हैघाव बन जाता है। इन घावों से सावधान रहना। ये घाव बना—बना कर ही तुम रुग्ण और बीमार हो गये हो।
जीवन को सहज स्वीकार करो। जीवन जैसा हैउससे अन्यथा होने की चेष्टा भी मत करो। जीवन जैसा हैऐसा ही परमात्मा ने चाहा है। तुम इस चाह में अपने को विसर्जित कर दो। तुम कह दो : 'तेरी मर्जी पूरी हो!तुम अपनी मर्जी बीच में मत लाओ। तुम कहो जो तू दिखायेगादेखेंगे। जैसा तू चलायेगाचलेंगे। जहा तू पहुंचायेगापहुंचेंगे। तू डुबायेगा मंझधार मेंतो वही हमारा किनारा! पहुंचा देगा तो पहुंच जायेंगेनहीं पहुंचायेगातो भी पहुंच गये—क्योंकि हम तेरे ऊपर छोड़ते हैं!
समर्पण की यह दशातुम्हें एकदम निर्भार कर जायेगी। इसको अष्टावक्र ने कहा है. चित्त की आंतरिक स्थिति में विश्राम! चैतन्य में विश्राम! फिर कहीं जाना नहींकुछ होना नहींकुछ बनना नहीं। ये सब अहंकार के ही खेल हैं। तुम कहते होयह बन कर रहूंगा...! किसी को सिकंदर बनना हैकिसी को बुद्ध बनना है,किसी को महावीर बनना है—लेकिन बनने का पागलपन है! तुम हो हीइससे बेहतर कुछ हो नहीं सकता। पूर्ण तुममें विराजमान है। तुम लाख उपाय करोतो तुम पूर्ण से नीचे नहीं गिर सकतेक्योंकि पूर्ण तुम्हारा स्वभाव है। तुम कितने ही पाप करोइससे कोई फर्क नहीं पड़तातुम्हारी पूर्णता अकलुषित रह जाती है। तुम निरंजन हो। तुम्हारे अशुद्ध होने का कोई उपाय नहीं है। इस सत्य में अपने को समर्पित कर देते हीक्षण भर में क्रांति घटित हो जाती है।
'अहो! दुख का मूल द्वैत है। उसकी औषधि कोई नहीं। यह सब दृश्य झूठ है। मैं एक अद्वैत शुद्ध चैतन्य—रस हूं। '
उस रस को पहचानो। वही रस सब में बह रहा है—कहीं वृक्षों में हरा हो करकहीं पक्षियों में गुनगुनाहट हो कर! वही रस मुझसे बोल रहा हैवही रस तुम में सुनने चला आया है। हम उस एक ही महत रस की तरंगें हैं। फिर कहौ जानाफिर क्या होनाफिर न कोई भविष्य हैन कोई लक्ष्यन जीवन में फिर कोई प्रयोजन है। फिर जीवन तो एक महोत्सव है। यह प्रतिपल चल रहा नृत्यइसमें सम्मिलित हो जाओ। इससे झगड़ो मत। इसमें व्यर्थ तनाव मत खड़े करो। छोड़ दो अपने को इस बहाव में—यह गंगा जा रही है सागर!
मैंने सुना हैएक सम्राट आता थाउसने राह में एक भिखारी को देखा चलतेगठरी रखे सिर पर। दया आ गई। कह दिया भिखारी को कि तू भी आ कर बैठ जा रथ में। कहौ जाना हैउतार देंगे। भिखारी पहले तो बहुत सकुचायासम्राट का रथस्वर्ण—रथ! लेकिन इंकार करना भी कठिन थासम्राटों की बात इंकार नहीं की जाती। चढ़ गया रथ परसिकुड़ कर बैठ गयालेकिन पोटली सिर पर रखे थासो रखे ही रहा। सम्राट ने कहाअरे पागल! अब पोटली तो नीचे रख दे। उसने कहा कि नहीं मालिकमुझको बिठायायही क्या कम है! अब और पोटली का बोझ भी आपके रथ पर रखूंनहींनहीं!
अब तुम जब खुद ही चढ़ बैठे हो रथ पर तो पोटली तुम सिर पर रखो कि नीचे रखोक्या फर्क पड़ता हैवजन तो रथ पर ही है।
यह जो विराट का रथ चल रहा हैइसमें तुम नाहक ही पोटली सिर पर रखे बैठे हो। तुम कहते हो कि नहीं महाराजआपने बिठा लियाइतना ही बहुत! पोटली भी आप पर रखें—नहींनहीं।
लेकिन तुम हर क्षण परमात्मा में ही हो। सारा बोझ उसका है। तुम नाहक बीच में यह पोटली बांधे बैठे हो। यह पोटली है अहंकार की। यह पोटली है भ्रांति की। यह पोटली है द्वैत कीद्वंद्व की यह पोटली। है संघर्ष की। इसे रखोकरो समर्पणऔर बह चलो! बहाव धर्म है। समर्पण धर्म की
'मैं शुद्ध बोध हूं मुझसे अज्ञान के कारण उपाधि की कल्पना की गई है। इस प्रकार नित्य विचार करते हुए मैं निर्विकल्प में स्थित हूं। '
संस्कृत में जो शब्द है 'विमर्श', उसका ठीक अर्थ विचार नहीं होता।
      अहम् बोध मात्र:।
मैं केवल बोध—मात्र हूं होश—मात्र हूं होश मेरा स्वभाव है। शेष सब स्वन्नवत है।
      मया अज्ञानात् उपाधि कल्पित:।
और शेष सब मेरी कल्पना के कारण पैदा हुआ है।
      एवम् नित्यम् विमर्श्यत मम स्थिति निर्विकल्पे।
और मेरा विमर्श...।
'विमर्शशब्द समझने जैसा है। अंग्रेजी में एक शब्द है 'रिफ्लैक्यान', वह ठीक अर्थ है विमर्श का। विचार का तो अर्थ होता हैतुम्हें पता नहींऔर तुम सोचते हो। तुम कहते होहम विचार करते हैं। विमर्श का अर्थ होता हैजैसे दर्पण में प्रतिबिंब बनता है। दर्पण सोचता थोड़े ही है! जब तुम सामने आयेतो सोचता थोड़े ही हैकि देखें कौन हैआदमी है कि औरतसुंदर है कि असुंदरफिर वैसा ही रूप बता दें। नदर्शन दर्पण में सिर्फ प्रगट होता हैतुम्हारी छवि बन जाती है। रिफ्लैक्यानविमर्श! जनक कहते हैं. इस प्रकार नित्य विमर्श करते हुएइस प्रकार नित्य क्षण— क्षण इस शाश्वत एकता को देखते हुएयह हृदय के दर्पण में बनते प्रतिबिंब को निहारते हुएमैं निर्विकल्प चित्त—दशा में स्थित हूं। शुद्ध बोध हूं। जो हुआसब मेरी कल्पना से हुआ। जो हुआसब मेरी कल्पना का खेल है।
कल्पना मनुष्य की शक्ति है। पूरब के शास्त्र कहते हैं कि कल्पना परमात्मा की शक्ति है। कल्पना का ही दूसरा नाम माया। माया अर्थात परमात्मा ने कल्पना की है। परमात्मा की ही कल्पना का परिणाम है यह विराट विश्व। और आदमी जो कल्पना करता हैउसका परिणाम है हम सबकी छोटी—छोटी दुनियाए। हर आदमी अपनी—अपनी दुनिया में रहता है—अपनी—अपनी दुनिया में बंद।
तुम ऐसा मत सोचना कि हम सब एक ही दुनिया में रहते हैं! जितने आदमी हैं यहांउतनी दुनियाएं एक साथ। इसलिए तो दो आदमी मिलते हैंतो टकराहट होती है। दो दुनियाएं टक्कर खाती हैं। कठिन हो जाता है। अकेले—अकेले सब ठीक चलता हैदूसरे के साथ जुड़े कि अड़चन हुई। क्योंकि दो दुनियाए,दो ढंगदो विचार की शैलियांएक—दूसरे के साथ संघर्ष करने लगती हैं। हमारी कल्पना ही हमारी दुनिया बन जाती है।
कल्पना की शक्ति बड़ी है। कल्पना का अर्थ हैजो हम सोचते हैंवैसा होने लगता है। जो हम सोचते हैंउसके परिणाम बनने लगते हैंउसके चित्र उभरने लगते हैं।
ठीक कल्पना वैसी है जैसी स्वप्न की शक्ति है। रात कुछ भी तो नहीं होतापरदा भी नहीं होता। रात सपने में तुम्हीं अभिनेता होते होतुम्हीं दिग्दर्शक होते होतुम्हीं कथाकारतुम्हीं मंचतुम्हीं दर्शक—सभी कुछ तुम्हीं होते हो। फिर भी एक पूरा खेल बन जाता है। थोड़ा सोचो!
मैं एक महिला को देखने गया थावह नौ महीने से बेहोश हैकोमा में है। और डाक्टर कहते हैंवह कोई तीन—चार साल भी रह सकती है इस अवस्था में। उसका बेटा भी वहा मौजूद था। वह मुझसे पूछने लगा कि एक बात मुझे आपसे पूछनी है—मैं सभी से पूछता हूं कोई उत्तर नहीं देता—अगर मेरी मां सपना देख रही हो तो नौ महीने तक उसको पता ही न चला होगा कि यह सपना है। बात तो उसने बड़ी गहरी पूछी। यह महिला जो नौ महीने से बेहोश हैवह बेटा पूछता है कि अगर यह सपना देख रही होगीतो हम तो रोज सुबह उठ आते हैं तो पता चल जाता है कि अरेसपना थायह तो उठती नहीं। यह नौ महीने से सपना चल रहा होगातो देख ही रही होगी सपना और मान रही होगी कि सच है। नौ महीने में इसको एक क्षण भी खयाल नहीं आया होगा कि यह सपना है। बात तो ठीक है।
सच तो यह है कि जब हम आख खोल लेते हैंतब भी सपना बंद नहीं होतासपना तो भीतर चलता ही जाता है। इसलिए कभी भी तुम आख बंद करो,भीतर थोड़ा खोजोतुम पाओगे कि सपना चल रहा है। दिवास्वप्न शुरू हो जाता है।
जैसे दिन को सूरज निकलता हैआकाश के तारे खो जाते हैं—क्या तुम सोचते हो कहीं चले जाते हैंजाएंगे कहांजहां हैंवहीं हैं। सिर्फ दिन की रोशनी में ढंक जाते हैं। रात सूरज विदा हो जाता हैफिर तारे प्रगट होने लगते हैं। तारे तो वहीं के वहीं हैंसिर्फ सूरज की रोशनी में ढंक जाते हैंरोशनी खो जाती हैफिर प्रगट हो जाते हैं। ऐसे ही तुम्हारे सपने की धारा तो चल ही रही है। जब तुम आख खोलते होतो दुनिया के काम—धाम में भूल जाते होभीतर धारा चलती रहती हैफिर आख बंद की—कभी करके देख लोआराम कुर्सी पर बैठ जाओआख बंद कर लो—थोड़ी देर में तुम पाओगे : सपना चल रहा हैइलेक्शन लड़ रहेजीत भी गयेप्रधानमंत्री हो गये। और इतना ही नहींप्रधानमंत्री हो कर जिन—जिन को तुम्हें मारना है उनका सफाया भी कर दियाजिन—जिन को जेल भेजना हैउनको जेल भी भेज दियाऔर जिन—जिन को तुम्हें मंत्री बनाना हैउनको मंत्री भी बना लिया। तभी पत्नी आ गई चाय ले कर कि यह चाय तैयार हैचौंक कर तुम बैठ गयेअपनी चाय पीने लगे। तब तुमको समझ में आया कि अरेकहां खो गये थे! जागे—जागे भी सपने की धारा भीतर

तुमने शेखचिल्ली की कहानियां पढ़ी होंगी। वे सब तुम्हारी कहानियां हैं। वे आदमी की कहानियां हैं। हम सब शेखचिल्ली हैंजब हम कल्पना में पड़े होते हैं। जब तक कल्पना पूरी समाप्त न हो जायेतब तक शेखचिल्लीपन समाप्त नहीं होता।
ऐसा हुआ कि पंडित जवाहरलाल नेहरू एक पागलखाने गयेदेखने। उस गाव में गये थे तो पागलखाना देखने गये। अब ऐसा अक्सर होता हैजब चर्चिल ताकत में थातो इंग्लैंड के पागलखानों में कम से कम चार—पांच आदमी बंद थे जो अपने को चर्चिल मानते थे। ऐसा नेहरू के साथ भी था। जब नेहरू यहां जिंदा थेतो हिंदुस्तान के पागलखानों में कोई दस—बारह आदमी थेजो अपने को पंडित नेहरू मानते थे।
उस पागलखाने में भी एक आदमी थाजो बिलकुल ठीक हो गया थाउसी दिन विदा हो रहा था। तो पागलखाने के अधिकारियों ने कहा कि पंडित नेहरू आते हैंउन्हीं के हाथ से इसको छुटकारा दिला देंगे। वह आदमी लाया गया। पंडित नेहरू ने पूछा कि कभी कोई ठीक भी होते हैंउन्होंने कहाआज ही एक आदमी आपके हाथों से विदा करने को रोक रखा है। वह आदमी आयापंडित नेहरू ने उसे फूल भेंट कियेऔर कहा कि स्वागत कि तुम ठीक हो गये। उस आदमी ने देखा पंडित नेहरू
की तरफपूछा, 'आपका नाम?'
उन्होंने कहामेरा नाम पंडित जवाहरलाल नेहरू है।
उसने कहाघबड़ाओ मत अगर तीन साल रह गये यहांतुम भी ठीक हो जाओगे। यही बीमारी मुझे भी थी। मगर इन डाक्टरों की कृपाठीक कर दिया।
वह आदमीपंडित जवाहरलाल नेहरू अपने को समझता था।
तुम हंसते होलेकिन तुमने जो अपने को समझा हैवह इससे बहुत भिन्न नहीं है। वह जरा हिम्मतवर रहा होगा तो उसने अपने को पंडित जवाहरलाल नेहरू समझ लिया। तुम उतने हिम्मतवर नहीं होया किसी से कहते नहींमन में तो समझते ही हो। मगर हर आदमी कुछ अपने को समझ रहा हैकल्पना को पोषित कर रहा है। यह कल्पना का जाल गिर जाये तो धर्म का आविर्भाव होता है।
'मेरा बंध या मोक्ष नहीं है। आश्रय—रहित हो करभ्रांति शांत हो गई है। आश्चर्य है कि मुझमें स्थित हुआ जगतवास्तव में मुझमें स्थित नहीं है। '
      न मे बंधोउस्ति मोक्षो वा भ्रांति: शांता निराश्रया।
      अहो मयि स्थितं विश्व वस्तुतो न मयि स्थितम्।
      मे बंध: वा मोक्ष: न अस्ति
मेरा बंध या मोक्ष नहीं है।
सुनो! कैसी अदभुत बात जनक कह रहे हैं : 'न मेरा बंधन हैन मेरा मोक्ष है!'
तुमने यह तो सुना कि बंधन है संसार। छोड़ो बंधन! बंधन से मोक्ष की खोज करो। लेकिन सुना तुमनेजनक क्या कह रहे हैंवे कह रहे हैंन मेरा बंधन है,न मोक्ष!
ऐसी चित्तदशा का नाम ही मोक्ष हैजहा तुम्हें पता चलता है. न बंधन है न मोक्ष। बंधन भी कल्पित थेतो मोक्ष भी कल्पित है।
कथा है जीसस के जीवन में कि वे एक गांव में आयेऔर उन्होंने एक वृक्ष के नीचे कुछ लोगों को बड़े उदास देखाबड़े परेशान देखाबड़े दीनदुर्बल! उन्होंने पूछा, 'तुम्हें क्या हुआतुम पर कौन—सी विपदा आ गई?' उन लोगों ने कहा, 'विपदा हम पर बड़ी आई। हम लोग बहुत घबड़ा गये हैंहमने बड़े पाप किये हैं। और हम नर्क से डर रहे हैंहम थर— थर काप रहे हैं। '
अब मुसलमानों का नर्क खतरनाक तो होने ही वाला है। अगर नर्क जाओतो हिंदुओं का चुननावहा थोड़ी अस्तव्यस्तता रहेगीमुसलमानों का मत चुनना। अगर वहा कोई चुनाव हो तो भारतीयों का चुन लेनाजर्मन या इस तरह के लोगों का नर्क मत चुन लेनाक्योंकि वहां बड़ी चुस्ती हैवहा सब नियम की पाबंदी है। वहां रिश्वत भी नहीं चलेगीकि जरा रिश्वत दे दीऔर आग से जरा बच गयेकि जरा ठंडी आग में डलवा लिया अपने को। कुछ न चलेगा वहां। अब मुसलमानों का नर्क! वे तो ठीक से सतायेंगेछोड़ेंगे नहीं। वे तो बड़े धार्मिक रूप से सतायेंगे।
उन्होंने कहाहम बड़े घबड़ा गये हैं। पाप बहुत किये हैंहम घबड़ा रहे हैंहम कंप रहे हैं। और मरने का दिन करीब आ रहा हैदोजख में पड़ेंगेनर्क में सडेंगे। तो हमें चैन नहीं है।
जीसस और आगे बढ़ेएक वृक्ष के नीचे उन्होंने और लोगों को बैठे देखा। वे बड़े आशा से भरे बैठे थे। लेकिन आशा में भी भय था। और उन्होंने बड़ी तपश्चर्या की थीउपवास किये थेधूप में शरीर को गलाया—सताया थासूखेहड्डियां हो गये थे। उन्होंने पूछा, 'तुम्हें क्या हुआतुम पर कौन—सी विपदा पड़ी?
उन्होंने कहाहम स्वर्ग की तैयारी कर रहे हैं। नर्क का भय है तो हम स्वर्ग की तैयारी कर रहे हैं। हम पुण्य—अर्जन कर रहे हैं। मगर फिर भी डर लगता है,कहीं चूक तो न जायेंगे! सब दाव पर लगा दिया हैजीवन दाव पर लगा दिया हैलेकिन स्वर्ग ले कर रहेंगेबहिश्त में पहुंच कर रहेंगे। मगर उसी चिंता में हम परेशान भी हैंतनाव भी मन में बना है।
जीसस और आगे बढ़े। उन्होंने एक तीसरे वृक्ष के नीचे कुछ लोगों को बैठे देखाजो बड़े मस्त थे। उनकी हालत बिलकुल अलग थी। न तो नर्क से घबड़ाये जैसे लोग वैसे भी न थेस्वर्ग के लोभ से भरे लोगवैसे भी न थे। वे बड़े मस्त थे। वे गीत गुनगुना रहे थेनाच रहे थेआनंद—मग्न थे। उन्होंने पूछा, 'तुम्हें क्या हुआ?तुम बड़े खुश हो! तुम पर कोई विपत्ति नहीं आई?' उन्होंने कहा कि नहींक्योंकि हमने जान लिया कि न स्वर्ग है न नर्क है। सब मन का खेल है।
दुख—सुख दोनों ही मन की धारणायें हैं। दुख का आत्यंतिक रूप नर्क हैसुख—का आत्यंतिक रूप स्वर्ग है। सुख—दुख दोनों मन में हैंस्वर्ग—नर्क भी दोनों मन में हैं। ऐसा जो जान लेता है कि सभी द्वंद्व मन में हैंवही मुका है।
इस मुक्ति की आखिरी घोषणा जनक करते हैं. मेरा बंध या मोक्ष नहीं है। बंधन भी झूठे हैंतो मोक्ष कैसाबंधन हैं ही नहींतो मोक्ष कैसादोनों असत्य हैं।
'आश्रय—रहित हो कर भ्रांति शांत हो गई है। '
अब मेरा कोई आश्रय नहीं है। अब मैं किसी आशा के सहारे नहीं जी रहा। और जब आशा नहीं है तो निराशा नहीं होती।
'आश्रय—रहित होकर भ्रांति शांत हो गई है। आश्चर्य है कि मुझमें स्थित हुआ जगत वास्तव में मुझमें स्थित नहीं है। 'यह आश्चर्य की बात है कि सारा जगत हैफिर भी मैं अकलुषितफिर भी मैं निरंजनफिर भी मैं पार हूं!
एक बौद्ध कथा हैदो भिक्षु एक नदी से पार होते थे कि के भिक्षु ने देखा कि एक युवती नदी पार करना चाहती हैतो वह घबड़ा गया। नदी गहरी हैशायद युवती कहे कि मेरा हाथ सम्हाल लो। वह अनजान मालूम होती है। सुंदर युवती है! वह उसके पास से निकलायुवती ने कहा भी कि मुझे नदी के पार जाना हैक्या आप मुझे सहारा देंगेउसने कहामुझे क्षमा करोमैं भिक्षु हूं स्त्री को मैं छूता नहीं! और उसके हाथ—पैर कैप गये और वह भागा तेजी से नदी पार कर गया।
बूढ़ा आदमी! बहुत दिन का दबाया हुआ कामभीतर फुफकार मारने लगा वहयह खयाल ही कि स्त्री का हाथ पकड़ लेसपनों को जन्म देने लगा। वह तो नदी पार कर गया घबड़ाहट में। सोचाभगवान को धन्यवाद दिया कि चलो बचेएक झंझट आती थीएक गड्डे में गिरने से बचे! तब पीछे लौट कर देखा तो बड़ा हैरान हो गया। हैरान भी हुआथोड़ा ईर्ष्या से भी भराथोड़ी जलन भी पैदा हुई। वह जो युवा संन्यासी पीछे आ रहा थावह लड़की को कंधे पर बिठा कर नदी पार करवा रहा है। कंधे पर बिठा कर! हाथ पकड़ना भी एक बात थीस्पर्श भी वर्जित हैऔर मैं तो बूढ़ा हूं और यह जवान हैऔर यह अभी नया—नया दीक्षित हुआ है! और यह क्या पाप हो रहा है?
फिर दो मील तक दोनों चलते रहे। आश्रम पहुंचने के पहले तक का फिर बोला नहींबहुत नाराज थाआगबबूला था। नाराजगी में ईर्ष्या भी थीनाराजगी में रस भी थाक्रोध भी थाअपने को ऊंचा और धार्मिक मानने की अस्मिता भी थीऔर इसको निकृष्ट और अधार्मिक मानने का भाव भी था। सभी कुछ मिश्रित था। सीढ़ियां जब वे चढ़ने लगे आश्रम कीतब के से न रहा गयाउसने कहा कि सुनो मुझे गुरु से जा कर कहना ही पड़ेगाक्योंकि यह तो नियम का उल्लंघन हुआ है। और तुम युवा होऔर तुमने स्त्री को कंधे पर बिठायास्त्री सुंदर भी थी!
उस युवा ने कहाआप भी आश्चर्य की बात कर रहे हैं। मैं तो उस स्त्री को नदी के किनारे उतार भी आयाक्या आप उसे अब भी अपने कंधे पर लिये हुए हैं?अब भी! आप भूले नहींदो मील पीछे की बातआप अभी खींचे लिये जा रहे हैं?
ध्यान रखनायह संसारहै तुम्हारे पासतुम में स्थिततुम इसमें स्थितमगर ऐसा भी जीने का ढंग है कि न तुम संसार को छुओन संसार तुम्हें छू पाये। तुम ऐसे गुजर जाओअस्पर्शितक्वारे के क्वारे। यह कालख तुम्हें लगे न। ऐसे गुजरने का ढंग है—उस ढंग का नाम ही साक्षी है।
'शरीर सहित यह जगत कुछ नहीं है—अर्थात न सत है और न असत है और आत्मा शुद्ध चैतन्य—मात्र है। ऐसा निश्चय जान कर अब किस पर कल्पना को खड़ा करें?' अब कहां अपनी कल्पना को रोपेसब आश्रय गिर गये। न सुख की कोई कामना हैऔर न दुख का कोई भय है। न कुछ होना हैन कुछ बचना है। न कहीं जाना हैन कुछ बनना है। सब आश्रय गिर गयेअब कल्पना को कहां खड़ा करें?
कुछ लोग धन पर कल्पना को खड़ा किये हुए हैं—वह उनका आश्रय है। वे हमेशा धन ही गिनते रहते हैं। वे नींद में भी रुपये गिनते रहते हैं। रुपये की खनकार ही एकमात्र संगीत हैजिसे वे संगीत मानते हैं।
कुछ लोग हैं पद के दीवानेवह बस उनकी कुर्सी ऊपर उठती जायेइसकी ही फिक्र में लगे हैं। बडी से बड़ी कुर्सी पर बैठ जायेंचाहे फांसी क्यों न लगे बड़ी कुर्सी परकोई हर्जा नहींमगर कुर्सी बड़ी होनी चाहिए। वह उनका आश्रय है।
फिर कुछ लोग हैंजो स्वर्ग की कामना कर रहे हैंकि स्वर्ग में बैठेंगेयहां क्या रखा हैयहां की कुर्सियां आज मिलती हैंकल छिन जाती हैंयहां बैठने में क्या सार हैबैठेंगे स्वर्ग मेंवहां कल्पवृक्ष के नीचे बैठ कर भोगेंगे दिल खोल कर। फिर समय का कोई बंधन नहींसीमा नहीं है। मगर ये सब आश्रय हैं मन के।
'ऐसा निश्चय जान कर अब किस पर कल्पना को खड़ा करें?'
'यह शरीरस्वर्गनर्कबंधमोक्ष और भय भी कल्पनामात्र हैं। मुझे उनसे क्या करना हैमैं तो शुद्ध चैतन्य हूं। '
खूब जागरण की घटना घटी जनक को। अष्टावक्र की मौजूदगी में विमर्श पैदा हुआ। अष्टावक्र के दर्पण में जनक ने अपना चेहरा देखाउसे आत्मस्मृति आई। अनूठी घटना घटी।
बड़ी मुश्किल से ऐसा होता है कि ऐसा गुरु और ऐसा शिष्य मिल जाये। शिष्य तो बहुतगुरु बहुतलेकिन ऐसा कभी—कभी घटता हैजबकि अष्टावक्र जैसा गुरु और जनक जैसा शिष्य मिल जाये। जब ऐसी घटना घटती हैऐसे गुरु और शिष्य का मिलन होता हैतो सत्य का विस्फोट न होगा तो क्या होगा! ऐसे शुद्ध दर्पण के सामनेऐसा सरल चित्त व्यक्तिविनम्र भाव से झुका हुआ खड़ा हो गयाउसे दर्शन हो गये। हो गई सिंह—गर्जना। वह ऐसे बोलने लगाजैसे कभी न बोला था। वह ऐसे बोलने लगाजैसा अष्टावक्र बोलते थेजैसे खुद तो खो गया और अष्टावक्र का ही गीत उसकी बांसुरी पर बजने लगाजैसे अष्टावक्र ही उससे बोलने लगे।
शिष्य अगर मिटने को राजी हो तो गुरु उसके हृदय के गहरे कोने से बोलने लगता है। शिष्य अगर झुकने को राजी होतो गुरु बाहर नहीं रह जातागुरु तुम्हारे अंतरतम में प्रतिष्ठित हो जाता है। ऐसा ही हुआऐसी ही महत्वपूर्ण घटना घटी। विमर्श करो उस पर! ध्यान करो उस पर! ऐसी घटना तुम्हें भी घट सकती है—कोई कारण नहींकुछ कमी नहीं हैसिर्फ तुम्हारी कल्पना के जालऔर तुम्हारी विधियांऔर तुम्हारी औषधियों का अंबारतुम्हें स्वस्थ नहीं होने दे रहा है। तुम स्वस्थ होऐसा विमर्श करो। तुम परमात्मा होऐसा विमर्श करो। जो होना थाहो ही चुका है। जो पाना थामिला ही है। तुम अपने घर में बैठे होसिर्फ कल्पना के माध्यम से तुम दूर निकल गए हो। एक क्षण—मात्र मेंक्षण के भी अंश—मात्र में वापसी हो सकती है।
मुल्ला नसरुद्दीन अपने डाक्टर के पास गया था। 'डाक्टर साहब,' कहने लगा वह, 'अगर किसी दिन मैं यहां आ कर पतलून की जेब से इतने नोट निकालूं कि आपके पिछले सभी बिलों का भुगतान हो जायेतो आप क्या मानेंगेक्या समझेंगे?'
डाक्टर ने कहा, 'यही कि तुम किसी दूसरे की पतलून पहने हुए हो। '
तुम्हें भरोसा नहीं आता। मैं कह भी रहा हूं तो भी तुम सुनते होतुम कहते हो हुआ होगा जनक कोमगर यह पतलून अपनी नहीं है। तुम तो जानते होअपनी पतलून में हाथ डालेंगे तो खाली है। हाथ ही तुमने नहीं डाला है। खाली का तुमने भरोसा कर लिया हैबिना खोजे।
तुम तो सदा यह देखते हो कि जहा भी आनंद हैवह किसी दूसरे के पास हैमेरे पास कहांमुस्कुराहटें सब दूसरों की हैंआंसू सिर्फ तुम्हारे हैं—ऐसी तुम्हारी धारणा हो गई है। दुख केवल तुम्हारे हैंसुख सब पराये हैं। ये गीत घटते हैं किसी और कोतुम्हारे जीवन में तो सदा दुख ही दुख बरसता है। यह अमृत बरसता होगा कहीं किसी सौभाग्यशाली को। तुम्हें भरोसा नहीं आता!
मैं कहता हूं यह पतलून तुम्हारी हैहाथ तो डालो! तुम कहते हो, 'क्या सार बार—बार हाथ डालने सेवहा कुछ भी नहीं है। तुमने कभी हाथ डाला ही नहींऔर कुछ भी नहीं हैइस भ्रांति में तुम पड़ गये हो। एक बार अपने भीतर झांकों तो!
मुल्ला नसरुद्दीन के घर एक आदमी आया हुआ था। वह पूछने लगा नसरुद्दीन सेयदि कोई बाहरी व्यक्ति आ कर ऐसा जम जाये कि जाने का नाम न ले,तो आप क्या उपाय करते हैंबहुत देर से जमे हुए इस आदमी ने मुल्ला नसरुद्दीन से ऐसा पूछा।
'मैं तो कुछ नहीं कर पाताकिंतु मेरी पत्नी बड़ी चतुर है। ऐसे मौकों पर वह आकरकिसी न किसी बहाने मुझे अंदर बुला लेती है। मुल्ला ने जवाब दिया।
वह आदमी दूसरा सवाल पूछने जा ही रहा था कि परदा उठाऔर एक महिला अंदर आईऔर बोलीआप भी गजब करते हैं! शर्मा जी के घर छह बजे चलना है और आप बैठ कर गप्पे लगा रहे 
गुरु का कुल काम इतना है कि जो तुम नहीं कर पा रहे होवह तुम्‍हें चौंका देवह कह दे आ कर कि छह बजे शर्मा जी के घर चलना हैऔर तुम बैठ कर गप्पें लगा रहे हो।
गुरु तुम्हें कहीं ले जाता नहींसिर्फ जगाता हैसिर्फ याद दिलाता है कि छोड़ो ये गप्पेंसमय और मत गंवाओऐसे भी बहुत गंवा चुके हो।
अष्टावक्र की मौजूदगी में याद आ गई जनक कोकि हो गईं गप्पें सब व्यर्थ। ये सब गप्पें हैं कि कोई सम्राट कि कोई भिखारी। ये सब गप्पें हैं कि कोई धनिक कि कोई अमीर। ये सब गप्पें हैं कि कोई सफल कि कोई असफल। ये बस गप्पें हैं। ये सब कल्पनायें हैं। हम एक—दूसरे को सहारा दिये हैंऔर इन कल्पनाओं में हम जीते चले जाते हैं। ये हमारे रचे हुए नाटक हैंये हमारे खेल हैं।
अगर किसी को सफल होना हैतो किसी को असफल होना पड़ेगा—इसलिए खेल में तो दोनों की जरूरत पड़ती है। अगर सभी सफल होना चाहेंतो खेल बंद हो जाता है। सभी असफल हो जायेंतो खेल बंद हो जाता है। तो हमने एक खेल रच लिया हैउसमें कोई असफल होता हैकोई सफल होता हैकोई बुद्धिमानकोई बुद्ध। हमने एक खेल रच लिया है। एक कल्पना का जाल है। हमने एक बस्ती बसा ली है।
इतना ही तुमसे कहना चाहता हूं. खूब समय हो गयाअब उठो! दर्पण तुम्हारे सामने हैथोड़ा अपने चेहरे को देखो! तुम्हें पकड़ कर नदी के किनारे ले आया हूं जरा झांकोऔर सिंह—गर्जना किसी भी क्षण हो सकती है!

हरि ओंम तत्सत्!